पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दिल्ली प्रेस क्लब में सदस्यता के लिए आवेदन किया। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी दिल्ली और देश की सियासत में अपना प्रभाव जमाने की कवायद में जुट गई हैं। न्यूज18 के मुताबिक दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ ऑफ-रिकॉर्ड बातचीत में उनके मेंबरशिप को लेकर फैसला हुआ। इस दौरान ममता बनर्जी ने पत्रकारों को साबूदाना के पकौड़े और चाय पिलाई।
चर्चा है कि ममता बनर्जी की नज़र अब पश्चिम बंगाल के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर भी है। लिहाजा, वह राष्ट्रीय स्तर की मीडिया के साथ अपने संबंध मधुर करने की कोशिश में लगी हैं। न्यूज18 ने सूत्र के हवाले से बताया है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की इमेज मीडिया-फ्रेंडली की है, अब वह अपनी इस छवि को बड़े फलक पर तैयार करने में जुटी हैं। दिल्ली प्रेस क्लब में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के उनके मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के बतौर संपादक के रूप में आवेदन किया है। खबर यह भी है कि वह इस महीने के आखिर में दिल्सी प्रेस क्लब में ही अपनी एक किताब का लोकार्पण करेंगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 25 फरवरी को दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान वह अपनी राजनीतिक गतिविधियों में सामंजस्य को लेकर सहयोगियों से बात आगे बढ़ाएंगी। हालांकि, इस दौरान महागठबंधन में उसके कथित सहयोगी दलों के हित आपस में टकराते दिखाई दे रहे हैं। मसलन, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से वहां की कांग्रेस इकाई हाथ मिलाने के पक्ष में नहीं है। पश्चिम बंगाल में वाम दल और कांग्रेस एक साथ मिलकर ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ना चहते हैं। जबकि, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ कांग्रेस गठबंधन के मूड में नहीं है।