पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक हिरन चटर्जी पर उनकी पत्नी ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। हिरन चटर्जी की पत्नी अनिंदिता चटर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनके पति की दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। अनिंदिता चटर्जी ने अपने पति पर अत्याचार करने और उनसे तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है।

अनिंदिता चटर्जी ने बताया कि उन्होंने अपने पति और उनकी दूसरी पत्नी के रूप में सामने आई रितिका गिरी के खिलाफ कोलकाता के आनंदपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

हिरन चटर्जी खड़गपुर सदर से विधायक हैं।

BJP अध्यक्ष बने नितिन नबीन के सामने कई चुनौतियां

अनिंदिता चटर्जी ने कहा, “हमारी शादी 11 दिसंबर, 2000 को हुई थी। हमारी 19 साल की बेटी भी है। मैं लंबे समय से अत्याचार झेल रही थी लेकिन अपनी बेटी और परिवार की खातिर चुप रही।”

तलाक का नोटिस भेजा गया- रितिका गिरी

इस बीच, रितिका गिरी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। रितिका गिरी ने कहा, “मेरी उम्र को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। अनिंदिता को कानूनी तौर पर तलाक का नोटिस भेजा जा चुका है। हम पिछले पांच साल से साथ हैं और अनिंदिता को इस बारे में सब पता था।”

रितिका गिरी ने कहा, “मेरा सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक था। कुछ भी छिपा हुआ नहीं था। वह इतने साल तक कहां थी और तब उन्होंने सवाल क्यों नहीं उठाए?”

झूठे हैं आरोप- अनिंदिता

रितिका गिरी के बयान को लेकर अनिंदिता ने कहा कि उसके द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। अनिंदिता ने कहा, “मुझे उनके अफेयर को लेकर फुसफुसाहट सुनने को मिलती थी। मेरे दोस्त उस लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें दिखाते थे लेकिन उनमें कभी हिरन का चेहरा साफ नजर नहीं आता था।”

हिरन चटर्जी की बेटी नियासा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया , “मेरे पिता को इस बारे में बताना चाहिए था लेकिन मुझे सोशल मीडिया से यह सब पता चला।”

जिस मुद्दे ने ममता को सत्ता दिलाई, अब उसी ‘सिंगूर’ से बंगाल फतह की तैयारी में बीजेपी