पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 31 सीटों के लिए मतदान सुबह से जारी है। लेकिन मतदान के दौरान एक शांत माहौल की बजाए हिंसा की खबरें आ रही हैं। दरअसल, मतदान के बीच टीएमसी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक माकपा एजेंट को पीटा और उसे एक मतदान केंद्र पर प्रवेश करने से रोका जबकि राज्य के वर्धमान जिले के जमुरिया विधानसभा क्षेत्र में एक वोटिंग सेंटर के नजदीक 2 बैग में बम बरामद किए गए। इस बीच वर्धमान जिले में एक चुनाव अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
Two bags with crude bombs in them found in Jamuria (Asansol,West Bengal). Police team present at the spot. pic.twitter.com/fE8sbKkHsN
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माकपा के दो एजेंटों को सुबह सात बजे चुनाव शुरू होते ही जमुरिया सीट के संख्या 76 एवं 77 मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोका गया। इनमें से एक चुनाव एजेंट को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीटा। उसके सिर में चोटें आई हैं। घायल माकपा कार्यकर्ता को निकटवर्ती प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाया गया।
CPI(M)polling agent hospitalised after being allegedly attacked by TMC workers at a polling booth in Chandrakona(WB) pic.twitter.com/skV3VtH0ge
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शेख शमशेर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस बीच जमुरिया सीट के तहत मतदान केंद्र संख्या 35 के निकट दो बैग मिले जिनमें बम रखे हुए थे। पुलिसकर्मी इन बमों को निष्क्रिय करने के प्रबंध कर रहे हैं। वर्धमान, बांकुड़ा और पश्चिम मिदनापुर जिलों की 31 विधानसभा सीटों में पहले चरण के दूसरे भाग के तहत आज मतदान हो रहा है।
वर्धमान जिले में पांडवेश्वर विधानसभा सीट के तहत मतदान केंद्र संख्या 234 पर एक चुनाव अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पहले चरण के पहले भाग के दौरान भी दो अधिकारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव अधिकारी परिमल बौरी की मतदान केंद्र के भीतर मौत हो गई जिसके कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। किसी अन्य अधिकारी के कार्यभार संभालने के बाद मतदान दोबारा शुरू हुआ। बौरी वर्धमान जिले के जमुरिया का निवासी थे।