पिछले दिनों ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने आ रहे भाजपा नेताओं को बाहरी कहा था। इसी को लेकर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा ही असली बंगाली पार्टी है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में तीन राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन उनमें से दो बाहरी है।  

आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित डिबेट शो में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल में अभी हमारे सिर्फ तीन विधायक हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के तीनों बड़े दल तृणमूल कांग्रेस, सीपीएम और कांग्रेस हमारे खिलाफ हैं इसका मतलब यह है कि हमारे साथ जनसमर्थन है। जहां तक बाहरी की बात है तो पिछले दिनों तृणमूल सांसद ने राकेश टिकैत, बलवीर सिंह राजेवाल और अतुल अंजान का स्वागत किया था। वे कितने बंगाली थे। आगे सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता बनर्जी को वे लोग बाहरी नजर नहीं आ रहे हैं जिनके लिए उन्होंने 2006 में लोकसभा अध्यक्ष के ऊपर फाइल फ़ेंक दी थी। ममता बनर्जी को रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठिये बाहरी नजर नहीं आते हैं।

आगे सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश में तीन ही राष्ट्रीय पार्टी है, कांग्रेस, भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी। कांग्रेस अंग्रेजी अधिकारी ए ओ ह्यूम के द्वारा गुलामी के कालखंड में स्थापित की गई थी। कम्युनिस्ट पार्टी तो एक इंटरनेशनल पार्टी की इंडियन ब्रांच है। लेकिन भाजपा एक मात्र पार्टी है जिसको स्वतंत्र भारत में पश्चिम बंगाल के सपूत श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के द्वारा स्थापित किया गया था। साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम ही असली बंगाली पार्टी हैं।

भाजपा को ममता बनर्जी द्वारा बाहरी बताने पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने भी बंगाल की एक चुनावी रैली में कहा था कि बंगाल में भाजपा ही एकमात्र असली पार्टी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी और वह बंगाल के बेटे थे। इसलिए बंगाल भाजपा के डीएनए में है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 साल से सत्ता में है। इस बार भाजपा और अन्य विपक्षी दल उसे चुनौती दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सीटों के लिए चुनाव 27 मार्च से शुरू होकर आठ चरणों में होंगे. राज्य में 29 अप्रैल को अंतिम मतदान होगा। मतों की गिनती 2 मई को होगी।