देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के रहते नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। जम्मू-कश्मीर पुंछ में दो जवान डूब गए हैं। कई रास्ते बंद हैं। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी फिलहाल बंद है। मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी दी है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है। हिमाचल में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और तीन लोगों के मरने की खबर भी सामने आ रही है। मंडी ज़िले के उपायुक्त ने एक बयान जारी कर कहा है कि जिले में जारी भारी बारिश के कारण मंडी के सभी स्कूल और कॉलेज कल बंद कर दिए गए हैं। हाल ही में बनी पंथयाल सुरंग के पास भारी भूस्खलन के बाद सड़क बह जाने के बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को बंद रहा।
जम्मू-कश्मीर में दो जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बचाव दल ने दो सैनिकों के शव बरामद किए जो सुरनकोट में एक उफनती नदी में डूब गए थे। अधिकारियों ने बताया कि एक शव शनिवार को और दूसरा रविवार को बरामद किया गया है।
सेना ने एक सैनिक की पहचान पंजाब के तरनतारन के एनके सूबेदार कुलदीप सिंह के रूप में की है, वह 16 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। सेना ने कहा कि दूसरे सैनिक की पहचान जल्द ही सामने लाई जाएगी।
हिमाचल में हालात खराब, रेड अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के रहते भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को अगले दो दिनों के लिए राज्य के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट और तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश के बीच, आईएमडी ने अचानक बाढ़ और भूस्खलन के लिए भी अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों के अलावा, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी द्वारा लाहौल और स्पीति जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।