Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को देररात बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया। सुबह तेज हवा के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली। दिल्ली एनसीआर के आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही हवाएं और धूल की चादर भी है। हालांकि बारिश के कारण मौसम बुधवार के मुकाबले साफ है। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के मैदानी इलाकों में प्री-मॉनसून गतिविधि जारी है।
यहां हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेटर की रिपोर्ट के मुताबिक करनाल, सिरसा, रोहतक, गंगानगर, पटियाला, बरनाला, बठिंडा, फिरोजपुर, अंबाला, अमृतसर, लुधियाना, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ सहित कई शहरों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो दिनों से धूल भरी आंधी चल रही है। मौसम विभाग ने 18 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार तक यहां गरज के साथ बारिश का अनुमान है।
वहीं IMD की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया कि एनसीआर में लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) और हरियाणा (पलवल और नूंह) के आस-पास के इलाकों में 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा आईएमडी ने ट्वीट कर बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं वहीं पूर्वांचल में अगले दो दिनों तक हीट वेव का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। 20 और 21 को आसमान फिर से साफ हो सकता है. लेकिन इसके बाद एक बार फिर बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि21 मई की रात से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। इसके बाद बारिश का सिलसिला एक बार फिर चालू हो सकता है।