Himanchal Weather News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद एक बार फिर आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की घटना के बाद पांच लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में स्कूल कॉ़लेज बंद कर दिए गए हैं और कई जगहों पर रास्ते बंद हैं। शिमला में बड़ा हादसा हुआ है जहां भूस्खलन की चपेट में एक शिव मंदिर आ गया है और ऐसे में पूजा करने पहुंचे करीब 50 के करीब लोगों मलबे में दब गए हैं। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अधिकारी मौके पर हैं और बचाव अभियान चल रहा है। एक अधिकारी के मुताबिक घटना के वक्त करीब 50 लोग जमा थे।
शिमला, मंडी, सिरमौर सहित अन्य जिलों में हालात बेहद खराब हैं। IMD के मुताबिक उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली वासियों को जल्द ही गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज 14 अगस्त को भी हल्की बारिश की उम्मीद है। शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
सोलन में फटा बादल
कंडाघाट की एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने जानकारी दी है कि सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की घटना के बाद पांच लोगों की मौत हो गई, तीन लापता हैं और पांच को बचा लिया है। जादोन गांव में बादल फटने के बाद दो घर और एक गौशाला बह गई है।
उत्तराखंड में क्या हैं हालात
उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है। कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई इलाकों जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगले दिन तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। SDRF ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। चमोली पुलिस ने जानकारी दी है कि रात को नन्दाकिनी नदी का जलस्तर नन्दानगर क्षेत्र में खतरे के निशान को पार कर गया। नदी का पानी कई घरों में घुस गया और लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे है।
उत्तराखंड के देहरादून में लगातार बारिश के कारण एक कॉलेज की इमारत ढह गई। 12 अगस्त के बाद से विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी वर्षा हुई। सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है।
चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया. ऋषिकेश में भारी जलभराव हो गया है। डीजीपी,उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा कि हम सभी लोगों से पहाड़ी इलाकों में न जाने की अपील कर रहे हैं।