मौसम विभाग ने सोमवार सुबह दिल्ली के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। उत्तर भारत में 19 जनवरी से ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस हफ्ते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के प्रभावित होने की उम्मीद है, जिससे 23 जनवरी तक कुछ जगहों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
इस बदलाव का असर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार पर पड़ेगा। IMD का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम?
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 22-23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में आकाशीय बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र के अलावा जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली के इलाकों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पढ़ें- कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 23 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिसके कारण उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोहरा हो सकता है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान है।
दिल्ली का AQI
वहीं, रविवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में भारी गिरावट देखी गई। शहर का एक्यूआई 444 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, वहीं एक दिन पहले यह 400 था जो अत्यंत खराब श्रेणी में था। पड़ोसी शहरों की बात करें तो नोएडा का औसत एक्यूआई रविवार को 430 हो गया। वहीं, गुरुग्राम की स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां एक्यूआई 378 दर्ज किया गया। सोमवार से वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है, लेकिन बुधवार तक यह ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी।
पढ़ें- घरों में आ रहा सीवेज का पानी… नोएडा में 70 लोग पड़े बीमार
