दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिलहाल बदल रहा है। कड़ाके की ठंड के बाद गुनगुनी धूप नजर आने लगी है। लेकिन मौसम विभाग ने 21 फरवरी तक देश के कई हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है। जिससे मौसम के एक बार फिर सर्द होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के कई इलाकों में 18 फरवरी तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के रहते दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर सर्द हो जाएगा।

दिल्ली में आज सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा लेकिन दोपहर के बाद आसमान साफ हो जाएगा। शहर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। राजधानी में बारिश की बात करें तो 19 फरवरी तक आसमान साफ रहने या बादल छाए रहने का ही अनुमान लगाया गया है। हालांकि, 20 फरवरी को आरडब्ल्यूएफसी दिल्ली ने कहा कि बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

किन राज्यों में है बारिश की संभावना?

आईएमडी ने संभावना जताई है कि पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। 17 से 21 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 18-21 फरवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 15 और 16 फरवरी को बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में और 15 फरवरी को गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति की भविष्यवाणी की है।