चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। यह भीषण गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। कई जगहों पर लोगों को हीटवेव का भी सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के इस सितम के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। विभाग ने 19 से 20 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से मंगलवार (18 अप्रैल, 2023) से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के दौरान अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट के मुताबिक, नई दिल्ली और एनसीआर में 19 से 20 अप्रैल के बीच बारिश और आंधी आ सकती है और तापमान 22 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आज यहां बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी और 19 से 20 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18-19 अप्रैल को भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। हालांकि, कल दिन के समय हिमाचल प्रदेश में ऊना अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने हिमाचल में 18 और 19 अप्रैल को बारिश, आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 20 और 21 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की और 18 से 21 अप्रैल के बीच इस क्षेत्र में बारिश की भविष्यवाणी की। इसके साथ ही 22-23 अप्रैल को यहां अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है।

इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिण, उत्तरी आंध्र प्रदेश और इसके दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में बुधवार तक लू चलने का अनुमान जताया है। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने सोमवार को राज्यभर के 116 मंडलों में लू के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने को कहा था। पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा जैसे राज्यों में भीषण गर्मी के कारण स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को एक हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश दिया है।