दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह जमकर बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उसम भरी गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। दिल्ली समेत नोएडा में भी कई जगहों पर पानी भर गया है। भारी बारिश को देखते हुए नोएडा में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
IMD के अनुसार, 26 जुलाई तक पश्चिमी तट पर और 25-27 जुलाई के दौरान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 26 से 27 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि 25 से 27 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
28 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी भारत में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी के अनुसार, 25 से 29 जुलाई तक भारत के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 26 से 27 तारीख तक और पश्चिमी राजस्थान में 26 जुलाई को बारिश होगी। तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 26 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलाव 28 से 30 जुलाई के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बरसात हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 से 28 जुलाई तक बारिश होगी, वहीं 27 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।
पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 29 जुलाई तक और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर में 26 और 27 जुलाई को बारिश होगी। यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
तेलंगाना में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद
तेलंगाना के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव हो गया और सड़कों पर आवागमन ठप हो गया। बारिश के कारण हैदराबाद के कई इलाकों में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के स्कूलों में 25 और 26 जुलाई को दो दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। आईएमडी ने तेलंगाना के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आज भारी बारिश होने के आसार हैं।