Weather Forecast News Update: मॉनसून की शुरुआत के साथ ही देश के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बता दें कि कई राज्यों में मूसलाधार भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तेलंगाना, मुंबई, गोवा और कर्नाटक में अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत और पश्चिमी तट पर अगले पांच दिनों के दौरान मानसून की यह स्थिति जारी रहने की संभावना है।
जम्मू कश्मीर: इस बीच, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है। जिसकी वजह से आई बाढ़ में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 44 घायल हो गए। वहीं तीन दर्जन से अधिक तीर्थयात्रियों लापता हो गये हैं। वहीं बीते शुक्रवार(9 जुलाई) की शाम करीब छह बजे अमरनाथ पवित्र गुफा के पास बादल फटने के चलते मंदिर के पास डेरा डाले शिविरों को पानी के सैलाब ने बहा दिया।
दिल्ली हरियाणा में राहत: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में कमी आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते कम से कम 130 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं। भारी बारिश के चलते 128 गांवों से संपर्क टूट गया है। गढ़चिरौली के अलावा मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली और नांदेड़ जिले भी भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। मूसलाधार बारिश के बीच मुंबई के लिए 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।
असम: असम में बाढ़ की स्थिति से काफी लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। हालांकि कई गांवों में बाढ़ का पानी घटा है और ऐसे में राज्य में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। बाढ़ से अभी भी छह लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। राज्य में बाढ़ और भूस्खलन के कारण होने वाली मौतों की संख्या 190 हो गई है।
तेलंगाना: राज्य के जयशंकर भूपालपल्ली, निजामाबाद और राजन्ना सिरसिला जिलों में भारी बारिश होने के बाद तेलंगाना में रेड अलर्ट जारी किया गया था। रेड अलर्ट के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लोगों से आग्रह किया कि जब तक कोई आपात स्थिति न हो और सावधानी बरतने के लिए घर पर रहें।
कर्नाटक: कर्नाटक के उडुपी और कोडागु जिलों में भारी बारिश के अनुमान के बीच स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मौसम विभाग ने राज्य के विशाल इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में राज्य के अधिकारियों ने सभी आवश्यक सावधानी बरती है। उन्होंने जानकारी दी कि हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कोडागु, कारवार और उडुपी में तैनात है।
केरल: केरल में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश अगले चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को इडुक्की, कोझीकोड और वायनाड जिलों में तैनात किया गया है। राज्य के कई जिलों में रविवार से बुधवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान समुद्र में न जाएं।
अन्य राज्यों का हाल: भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार को गुजरात, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और विदर्भ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत पंजाब, हरियाणा के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 11 से 13 जुलाई के बीच कच्छ, कोंकण, गुजरात, सौराष्ट्र और गोवा में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।