Taminadu and Puducherry Rains, Weather Forecast: तमिलनाडु और पड़ोसी राज्य पुडुचेरी के कई शहरों में उत्तर-पूर्वी मॉनसून के कारण भारी बारिश हो रही है। इससे दोनों राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। सिर्फ तमिलनाडु में अब तक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें 15 लोगों की मौत सोमवार सुबह नादूर कन्नपम में 3 मकान व दीवार ढहने की वजह से हुई। वहीं, कई शहरों में पानी भरने यातायात पर बुरा असर पड़ा है। गौरतलब है कि चेन्नई में पिछले 24 घंटे के दौरान 100 मिमी बारिश हुई, जबकि ईस्ट कोस्ट रोड और ओल्ड महाबलीपुरम रोड इलाकों में 112 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

अगले 48 घंटे तक हो सकती है बारिश: क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एन पुविरासन ने कहा कि ऊपरी वायु प्रवाह के कारण राज्य में भारी बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है, लेकिन रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, वेल्लोर, तिरुवल्लुर, तिरुवन्नमलाई जिलों में अगले 24 घंटों में तेज बारिश हो सकती है।

सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी, परीक्षाएं टलीं : भारी बारिश की आशंका के चलते मद्रास यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी की सोमवार को होने वाली परीक्षाओं को आगे के लिए टाल दिया गया है। पुडुचेरी और तिरुवल्लूर, तूतोकोड़ि और रामनाथपुरम के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, कडलोर और चेन्नई के स्कूलों में भी सोमवार को छुट्टी की घोषणा की गई है।

Hindi News Today, 02 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मछुआरों को भी समुद्र में जाने से रोका गया : मौसम विभाग ने मछुआरों को भी समुद्र में जाने से रोका है। अरब सागर में दबाव का क्षेत्र बनने के कारण वायु गति बढ़ने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को केप कमोरिन और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। इस बीच शहर के पुलिस आयुक्त ए के विश्वनाथन ने चेन्नई में स्थिति का जायजा लिया और भारी वर्षा के बाद हालातों की समीक्षा की।

दीवार गिरने से हुए कई हादसे : थंजावुर के मुनद्रम में अपने घर में सो रहे 70 वर्षीय दुरैकन्नू की शुक्रवार रात दीवार के एक हिस्से के गिरने से मौत हो गई। पुडपकोट्टई बाजार में बाइक से जा रहे 50 वर्षीय किसान कांडासामी नियंत्रण खो देने से पानी में गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। अरियालुर के मुनियानकुरुची गांव की 40 वर्षीय दिव्यांग पूनगोठाई की शनिवार को पड़ोसी की दीवार के एक हिस्से के गिरने से जान चली गई। शनिवार को ही मन्नारगुडी के पास पारवकोट्टी गांव निवासी रविचंद्रन (50) की बारिश के दौरान अपनी झोपड़ी गिरने से मौत हो गई। थंजावुर के अय्यामेपेट्टई के पास अरैयापुरम निवासी जानकी की कच्चा घर शनिवार को गिर गया। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। थामीराबारानी नदी के करीब निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए दक्षिण के तिरुनेलवेली जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है।