मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। आने वाले दिनों में यह और तेजी से बढ़ेगा और ऐसे में अगले हफ्ते पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है। इसके अलावा लद्दाख और जम्मू कश्मीर में भी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में भी करीब 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 17 से 20 अगस्त, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली में 20 अगस्त और उत्तर प्रदेश में 18 से 22 अगस्त तक बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 17 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने मध्य भारत में भी बारिश की आशंका जताई है। मध्य प्रदेश, विदर्भ, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भी 7 दिनों के लिए बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 16 से 22 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 16 से 21 अगस्त, विदर्भ में 16 से 20 अगस्त, मध्य महाराष्ट्र में 17 अगस्त और मराठवाड़ा में 17 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।
सिक्किम और बिहार में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 से 22 अगस्त, बिहार में 18 से 20 अगस्त के दौरान बारिश हो सकती है। वहीं झारखंड और ओडिशा में भी 16 से 20 अगस्त के दौरान बारिश हो सकती है।