रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ ही घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली के कई जगहों पर घना कोहरा होने की वजह से सड़क पर गाड़ी चला रहे वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली में बारिश का भी अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 26 से 28 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है। ठंड के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है।
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के अनुसार आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 430 है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी गंभीर श्रेणी में है। रविवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 444 रहा। इसके अलावा गुरुग्राम में भी प्रदूषण काफी भयावह हो गया है। गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 379 रहा।
रविवार सुबह को पंजाब में भी भयंकर ठंड और घना कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अमृतसर में रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा 28 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसंबर को बारिश होने की भी संभावना जताई है।
इसके अलावा बिहार में भी ठंड का कहर जारी है। हालांकि पिछले तीन चार दिनों में मौसम में हुए बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने बिहार में भी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से राज्य में कोहरा बढ़ेगा। साथ ही 28 और 29 दिसंबर को शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर,पटना, नालंदा समेत राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होगी।
शनिवार से ही उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना समेत कई राज्यों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। स्काईमेट वेदर वेबसाइट के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।