Delhi-NCR Weather Forecast Today LIVE Updates: चक्रवाती तूफान ‘वायु’ तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा रहा है। वलसाड जिले के कलेक्टर सीआर खरसान ने इस को लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वलसाड जिले में हर मछुआरों और तटीय गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है। जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।
बता दें कि 135 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहे इस तूफान के गुजरात में अगले एक से दो दिन के भीतर पहुंचने की संभावना है।
वहीं चक्रवाती तूफान ‘वायु’ का असर रत्नागिरी बंदरगाह पर भी पड़ रहा है। इस वजह से भारत ने चीनी जहाजों को इसके प्रभाव से बचान के लिए रत्नागिरी बंदरगाह पर रुकने की अनुमति दी है। कोस्टगार्ड आईजी ने बताया है कि तूफान की वजह से 10 चाइनीज जहाजों को रत्नागिरी बंदरगाह पर मानवीय आधार पर रुकने की इजाजत दी गई है।


गुजरात पहुंचने से पहले कर्नाटक में 'वायु' का असर देखने को मिला है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तूफान कितना खतरनाक हो सकता है। वीडियों में देखा जा सकता है कि समुद्र के किनारे तेज हवाएं चल रही हैं।
जिला प्रशासन ने मंगलुरु में उल्लाल में तट के किनारे बोल्डर स्थापित किए हैं। बोल्डर तभी स्थापित किए जाते हैं जब काफी कठिन समुद्री परिस्थितियों उत्पन्न हो जाए। प्रशासन ने किसी भी ऐसी ही परिस्थितियों के मद्देनजर यह बोल्डर लगाने का निर्णय लिया।
#WATCH Karnataka: District Administration install boulders along the coast in Ullal in Mangaluru after very rough sea conditions prevail in the region. #CycloneVayu pic.twitter.com/3d0D4R4auN
राजस्थान में 11 से 15 जून के बीच धूल भरी आंधी, तूफान और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इससे अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली कोटा, टोंक, राजसमंद, सीकर और उदयपुर जिलों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (11 जून 2019) ने चक्रवाती तूफान 'वायु' से होने वाले प्रभाव से निपटने के लिए संबंधित राज्य, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है।
वहीं सेना को भी तैनात रहने के लिए कहा दिया गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान का मानसून पर भी प्रभाव पड़ेगा। विभाग का अनुमान है कि तूफान के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इससे पहले पिछले महीने 'फानी' तूफान आया था। 'फानी' का असर मुख्यत: ओडिशा में देखने को मिला था।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच. आर. बिस्वास ने मंगलवार को बताया कि इस साल अबतक खराब मौसम के दौरान बिजली गिरने से 49 लोगों की मौत हुई। 2017-18 में 464 लोगों की मौत हुई थी वहीं पिछले साल यह आंकडा कम होकर 318 रहा। ऐसा इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि हम लोगों को खराब मौसम के दौरान आसमान से गिरने वाली बिजली से होने वाले खतरे की चेतावनी जारी कर रहे हैं जिससे उनकी जिंदगी बच सके।
देशभर में भीषण गर्मी का दौर भी जारी है। राजस्थान के धौलपुर में तापमान मंगलवार (11 जून, 2019) को रिकॉर्ड 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां पिछले चौबीस सालों में सबसे गर्म दिन है। सोमवार को प्रदेश के ही गंगानगर में सबसे गर्म दिन रहा, जहां तापमान 48.5 ड्रिगी दर्ज किया गया।
वहीं पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को मंगलवार (11 जून, 2019) को मौसम में बदलाव की वजह से थोड़ी राहत मिली। सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
शहर के साथ एनसीआर में भी मौसम में बदलाव आया। उत्तर प्रदेश के नोएडा में मौसम ने रुख बदला और तेज हवाएं चलीं। हालांकि यहां दोबारा तापमान बढ़ रहा है।दूसरी तरफ सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई में इस सीजन की पहली बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि मानसून से पहले ये बारिश जितनी राहत लेकर आई उससे ज्यादा आफत लाती हुई नजर आ रही है।
आईएमडी अहमदाबाद के निदेशक जयंत सरकार ने चक्रवाती तूफान के बारे में 'एएनआई' से कहा- चक्रवात वायु सौराष्ट्र के तटीय इलाकों के आसपास से भी गुजर सकता है, क्योंकि यह बेहद तीव्र चक्रवाती तूफान है। हमने मछुआरों और सिग्नल नंबर 2 (सभी जहाजों से बंदरगाह छोड़ने के लिए कहना) दे दिया है। इस चक्रवात की वजह से गुजरात में मॉनसून के दस्तक देने में भी कुछ देर हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर से लेकर देश के कई राज्यों में जहां भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप और लपटदार लू वाली हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने गुजरात के तटीय इलाकों के पास से 13 जून को चक्रवाती तूफान के गुजरने को लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार (11 जून, 2019) को आईएमडी के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पूर्वी-मध्य और दक्षिणी पूर्वी अरब सागर के आसपास तनाव की स्थिति के चलते चक्रवाती तूफान वायु 13 जून को गुजरात के तटीय इलाकों के आसपास से गुजर सकता है।
मुंबई आईएमडी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मीट्रोलॉजी केएस होसलिकर के मुताबिक, "चक्रवात वायु गुजरात के पोरबंदर और वेरावल के बीच 13 जून की सुबह 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है। उस दौरान 135-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चल सकती है।"
देशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। राजस्थान के धौलपुर में तापमान मंगलवार (11 जून, 2019) को रिकॉर्ड 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां पिछले चौबीस सालों में सबसे गर्म दिन है। सोमवार को प्रदेश के ही गंगानगर में सबसे गर्म दिन रहा, जहां तापमान 48.5 ड्रिगी दर्ज किया गया।
सोमवार (10 जून, 2019) को दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे शहर के पालम इलाके में इस दिन तापमान रिकॉर्ड 48 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया, जो एक रिकॉर्ड है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मराठावाड़ा और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान को हाल फिलहाल में गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है।
महाराष्ट्र के मुंबई में इस सीजन की पहली बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि मानसून से पहले ये बारिश जितनी राहत लेकर आई उससे ज्यादा आफत लाती हुई नजर आ रही है। मौमस विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में अगले एक से दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल अरब सागर में एक चक्रवाती तूफान 'वायु' तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है। विभाग का अनुमान है कि तूफान के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
लक्षद्वीप के पास अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान वायु की रफ्तार बढ़ने लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस तूफान बुधवार तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। यह उत्तर-पश्चिम से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। विभाग की मानें तो इस तूफान के साथ देश के कई पश्चिमी तटों पर भारी बारिश हो सकती है। मामले मुंबई मौसम विभाग के अधिकारी केएस होसालिकर ने बताया कि वायु तूफान से मुंबई शहर भी प्रभावित होगा। हालांकि इसका असर गंभीर नहीं होगा। उम्मीद है कि तूफान बुधवार को मुंबई तट से 250-300 किलोमीटर दूर मुंबई के समानांतर होकर गुजरेजा। मछुआरों और समुद्र तट के आसपास रहने वाले लोगों के लिए एक चेतावनी जारी की गई है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि मंगलावर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम 46 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को मंगलवार (11 जून, 2019) को मौसम में बदलाव की वजह से थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। शहर के साथ एनसीआर में भी मौसम में बदलाव आया है। नोएडा में मौसम ने रुख बदला है और यहां भी तेज हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मराठावाड़ा और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान को हाल फिलहाल में गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है।
लक्षद्वीप के पास अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान की रफ्तार बढ़ने लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस तूफान बुधवार तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। यह उत्तर-पश्चिम से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। विभाग की मानें तो इस तूफान के साथ देश के कई पश्चिमी तटों पर भारी बारिश हो सकती है।
खास बात है कि देशभर में जहां लगभग हर हिस्सा लू की चपेट में है वहीं मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है। सोमवार को शहर में खराब मौसम के कारण मुंबई एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। इसके अलावा कई ट्रेनों के देरी से चलने की भी खबर है। मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया, 'भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो गई, जिसके चलते विमानों के संचालन को रोक दिया गया।'
सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में गर्मी ने कहर बरसाए रखा। प्रदेश के बांदा में सबसे अधिक तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले में गर्मी का पिछले 24 साल का रिकॉर्ड टूट गया। प्रयागराज में तापमान 48.8 डिग्री रहा। झांसी में 40.1 तो हमीरपुर में 47.2, वाराणसी में 46.4, आगरा में 46.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी और नमी के चलते अगले 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश भी उन राज्यों में शुमार रहा जहां सोमवार को भीषण गर्मी पड़ी। प्रदेश सबसे अधिक तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सबसे अधिक गर्म दिन रहा। मामले में मौसम वैज्ञानिक एस केडे ने बताया कि राजस्थान से मध्य प्रदेश में शुष्क हवाएं आ रही हैं जिसके चलते प्रदेश के कई जिले लू की चपेट में है। प्रदेश में अगले 48 घंटे तक गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है।
राजस्थान के चुरू में तापमान एक बार फिर 50 डिग्री के पार पहुंच गया। गंगानगर में अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री तो बीकानेर में 47.4, कोटा में 47.3 और जयपुर में 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा पूरे दिन 45 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में भी अगले 24 घंटे तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
सोमवार को पंजाब के शहरों में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के लोगों को इस गर्मी से अगले चौबीस घंटे में भी कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलावर को भी गर्मी के कहर से दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलेगी। हालांकि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार रात आंधी भी आ सकती है। IMD के अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है। इस दिन हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है। अरब सागर से नमी वाली हवाएं यहां पहुंच सकती हैं।