Weather Forecast Today Updates: तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरी में भारी बारिश और उससे जनित घटनाओं के चलते 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां एक दिन में 911mm बारिश दर्ज की गई है, जो कि दक्षिण भारत में एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश है। नीलगिरी और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। राजमार्गों पर पेड़ों के गिरने के चलते वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आज बादल छाए हैं। जिससे मौसम खुशनुमा हो रहा है। लोगों को इससे गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 13 अगस्त से दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि फिलहाल दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है।
वहीं बाढ़ के चलते देश के कई राज्यों में हालात काफी चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र, केरल में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते कई जगहों पर लैंड स्लाइड और तेज हवाएं चल रही हैं। कर्नाटक में बारिश के चलते 9 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में बाढ़ से 237 गांव और 32 तालुका प्रभावित हुई हैं। राज्य की नदियां खतरे से निशान से ऊपर बह रही हैं।
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में अधिक से अधिक टीमें भेजी गई हैं। महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर जिले भी बाढ़ से बुरी तरह ग्रस्त हैं।
कोच्चि एयरपोर्ट पर पानी भरने के चलते बेंगलुरू और कोच्चि के बीच चलने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है। बता दें कि भारी बारिश के कारण कोच्चि एयरपोर्ट पर पानी भर गया है, जिसके चलते एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं रविवार तक के लिए बंद कर दी गई हैं।
पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ के चलते 2 लाख से ज्यादा लोग निकाले गए हैं। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में सांगली और कोल्हापुर शामिल हैं। वहीं बारिश और बाढ़ के चलते महाराष्ट्र के प्रभावित पांच जिलों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्काइमेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में मध्य भारत में अच्छी बारिश के आसार हैं। रिपोर्ट के अनुसार, डिप्रेशन जो कि अभी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में है, वह अब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात की तरफ बढ़ रही है, जिसके चलते आने वाले दिनों में इन राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के भोजपुर जिले में राहत एवं बचाव दल ने 15 लोगों को बचाया है। दरअसल ये लोग दंतेवाड़ा में बारसूर गांव से मांगनर गांव जा रहे थे। इसी दौरान ये लोग बाढ़ में फंस गए। जिसके बाद राहत एवं बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर इन सभी लोगों को सुरक्षित निकाला।
कर्नाटक राज्य रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने आज अपने एक बयान में कहा है कि भारी बारिश और लैंड स्लाइड के चलते मैसूर से मादिकेरी और मैसूर से एचडी कोटे रोड को बंद रखने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते कई इलाके पानी में डूब गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। बचाव दल प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने में जुटे हैं।
केरल में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई इलाकों में बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं।
राजस्थान के कई इलाकों में अगले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में आए डिप्रेशन की वजह से राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।