Weather forecast: देशभर के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश के चलते लोगों को  गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्से मानसूनी बारिश से तर-बतर हैं। वर्षा का यह सिलसिला अभी जारी रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लगभग तीन दर्जन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में खासा सक्रिय है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी मण्डलों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई।

Live Blog

22:11 (IST)10 Jul 2019
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों एवं दोनों प्रदेशों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग की रपट के अनुसार पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में 9.6 मिलीमीटर बारिश र्हुइ। शहर के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हरियाणा के अंबाला में 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई और अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

20:58 (IST)10 Jul 2019
राजस्थान: अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार को चूरू में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41,जैसलमेर में 40.7, श्रीगंगानगर में 40.5, बाड़मेर 40.1, जयपुर में 38,जोधपुर में 37.5, अजमेर में 36, कोटा में 34.6 और डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

20:00 (IST)10 Jul 2019
पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह बारिश

पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान झुंझुनूं और धौलपुर में भारी बारिश और कुछ अन्य स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं, राज्य के पश्चिमी हिस्से सूखे रहे। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी क्षेत्र में झुंझुनूं जिले के बुहाना में 8 सेंटीमीटर, धौलपुर तहसील में 7 सेंटीमीटर, बाडी में 4 सेंटीमीटर, झुंझुनूं के खेतडी में 3 सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी में 3 सेंटीमीटर, भरतपुर के रूपवास में 2 सेंटीमीटर, सीकर के नीमका थाना में 2 सेंटीमीटर, धौलपुर के बसेडी में 2 सेंटीमीटर और झुंझुनूं के चिडावा में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

19:13 (IST)10 Jul 2019
आने वाले 24 घंटे में मुंबई भारी बारिश के संभावना

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में मुंबई भारी बारिश के संभावना बताई है। बताया जा रहा है कि अरब सागर से भारी आद्रता के चलते मुंबई के कई इलाकों में 11 जुलाई तक बारिश के ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

18:39 (IST)10 Jul 2019
बुधवार शाम तक ये हैं देश के सबसे ज्यादा बारिश वाले स्थान

मेघालय के चेरापूंजी में बुधवार को 259 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं उत्तर प्रदेश के बहराइच में 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। स्काइमेट वेदर के मुताबिक, चेरापूंजी और बहराइच के बाद शिलांग (192), बारापानी (141), गोरखपुर (114), पासीघाट (112), उत्तरी लखीमपुर (105), भागलपुर (102), महाबलेश्वर (100) और होनावार (89) मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई।

18:39 (IST)10 Jul 2019
बुधवार शाम तक ये हैं देश के सबसे ज्यादा बारिश वाले स्थान

मेघालय के चेरापूंजी में बुधवार को 259 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं उत्तर प्रदेश के बहराइच में 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। स्काइमेट वेदर के मुताबिक, चेरापूंजी और बहराइच के बाद शिलांग (192), बारापानी (141), गोरखपुर (114), पासीघाट (112), उत्तरी लखीमपुर (105), भागलपुर (102), महाबलेश्वर (100) और होनावार (89) मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई।

17:43 (IST)10 Jul 2019
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी

उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बरकरार है और पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लगभग तीन दर्जन
जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में खासा सक्रिय है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी मण्डलों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई।

16:40 (IST)10 Jul 2019
मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, सिक्किम, असम में भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी है। उन्होंने इन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में अच्छी बारिश होने की पूरी संभावनाएं हैं।

15:53 (IST)10 Jul 2019
दिल्ली में 1-9 जुलाई के बीच हुई 46 फीसदी कम बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में मानसून की भारी बारिश के लिए और अधिक समय तक इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को, दोपहर के बाद दिल्ली में गरज के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है। पांच जुलाई को मानसून के दस्तक देने के बाद से सफदरजंग वेधशाला ने 25.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। वेधशाला ने पिछले 24 घंटों में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की है। कुल मिलाकर, मौसम केंद्र ने 1 जुलाई से 9 जुलाई तक 26.8 मिमी बारिश दर्ज की है, महीने के पहले पांच दिनों में केवल 1.4 मिमी वर्षा हुई, जिसका मतलब है कि दिल्ली में इस अवधि के दौरान 46 प्रतिशत कम बारिश हुई।

15:09 (IST)10 Jul 2019
10 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान
13:11 (IST)10 Jul 2019
अगले दो दिन में दिल्ली में बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्कम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के कई जिले और कोंकण इलाके में बारिश  हुई है और आगे भी बारिश का अनुमान लगाया गया है।

12:30 (IST)10 Jul 2019
अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ का कहर, कई लापता
12:03 (IST)10 Jul 2019
मुंबई रनवे बंद के चलते पुणे एयरपोर्ट प्रभावित

बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट के कई रनवे बंद है जिसकी वजह से पुणे एयरपोर्ट  पर भी विमानों के आवागमन के चलते असर पड़ा है। एक एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक मुंबई एयपोर्ट के विमानों को पुणे एयरपोर्ट पर आने जाने से पुणे से उड़ान भरने वाले विमानों को उड़ाने भरने में देरी हो रही है। बता दें कि मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है।

11:33 (IST)10 Jul 2019
अरुणाचल प्रदेश में भी बाढ़

अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। 8 जुलाई को यहां पांच इमारतें बह गई थी , हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

11:31 (IST)10 Jul 2019
राजधानी दिल्ली का तापमान

बुधवार को राजधानी दिल्ली का  मिनिमन टेप्रेंचर 28.0 और मैक्सिमम टेप्रेंचर 37.0 डिग्री रह सकता है। बारिश की संभावना के बीच गर्मी और तापमान से अभी भी राहत की उम्मीद नहीं है।

10:29 (IST)10 Jul 2019
खतरे के निशान के ऊपर गंगा

उत्तराखंड में दिखा बारिश का असर खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा नदी।

10:20 (IST)10 Jul 2019
इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बस्ती और लखनऊ में भारी बारिश हो सकती है।वहीं, अगले 24 घंटों में महोबा, हमीरपुर, इलाहाबाद, संत कबीर नगर और कौशांबी में भारी बारिश हो सकती है। अगले 72 घंटे में बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, बरेली, बलरामपुर में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है।

09:13 (IST)10 Jul 2019
असम में बाढ़

इस बीच, असम में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को गंभीर हो गई और आठ जिलों में 62 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि 145 गांव जलमग्न हो गये हैं और 3435 हेक्टेयर फसल भूमि को नुकसान पहुंचा है।

08:42 (IST)10 Jul 2019
उत्तराखंड में बारिश का अनुमान

उत्तराखंड के किच्छा में 135 मिलीमीटर जबकि देहरादून जिले के कलसी में 129 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।आपदा प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि चंपावत जिले के बनबासा में 79 मिलीमीटर बारिश हुई।पर्वतीय राज्य के पिथौरागढ की काली और गोरी नदियां खतरे के निशान क्रमश: 888.7 मीटर और 604.55 मीटर से बस कुछ मीटर नीचे बह रही हैं।मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है और नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ, चमोली,टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है।

08:10 (IST)10 Jul 2019
मंगलवार को उत्तर प्रदेश में बारिश

उत्तर प्रदेश के कई भागों में भी बारिश दर्ज की गई और राज्य की राजधानी लखनऊ में 7.8 मिलीलीटर बारिश हुई। लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30.7 डिग्री सेल्सियस तथा 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

07:38 (IST)10 Jul 2019
उत्तराखंड में बारिश

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है। लोगों को बारिश के चलते मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

07:35 (IST)10 Jul 2019
दमन और दीव में चेतावनी जारी