Weather Today Live Updates: उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट और 3 जिलों के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है उसमें पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल शामिल हैं। वहीं, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों ने दिल्ली में अगले दो दिन केवल हल्की और कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
बिहार में बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या पिछले 24 घंटे में करीब 12,500 बढ़ गयी और 16 जिलों में अब तक 81,44,356 लोग इस आपदा की चपेट में आये हैं। विभाग के अनुसार रविवार को बाढ़ से कोई नया जिला प्रभावित नहीं हुआ। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश होने से ओडिशा के कई हिस्सों में रविवार को बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये, फसल को नुकसान पहुंचा और दो लोगों की मौत हो गई।
Highlights
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य के दक्षिण हिस्से में बस्तर क्षेत्र के कई गांवों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से शिमला मटौर मार्ग पर भूस्खलन हो गया। इसकी वजह से राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया।
शहडोल सहित आसपास के जिलों में हो रही बारिश से सोन और उसकी सहायक नदियां उफान पर है। कुछ दिन पहले ही बांध की तीनों पनबिजली यूनिट के लिए पानी छोड़ा गया था। यहां 20-20 मेगावाट की 3 यूनिट है।
यूपी के बांदा जिले में खराब मौसम के बीच आकाश से बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। अतर्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र तिवारी ने बताया,‘‘खंहौरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में धान की रोपाई करने रहे किशोर दादू (16) की मौत हो गयी।’’ उन्होंने बताया कि इसके पूर्व इसी क्षेत्र के पर्वत पुरवा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गिरजा देवी (50) नामक महिला की भी मौत हो चुकी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्गों सहित राज्य में 100 से ज्यादा राज्यमार्ग और ग्रामीण सड़कें भारी बारिश के कारण पहाडी से गिरे मलबे के कारण यातायात के लिए अवरूद्ध हो गयी हैं । ऋषिकेश—केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के समीप, ऋषिकेश—बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली जिले में बाबा आश्रम और जोशीमठ के पास और टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग चंपावत जिले में बेलखेत तथा स्वाल के पास पहाडी से मलबा आने से अवरूद्ध है । पिथौरागढ जिले में भी दो सीमा मार्ग यातायात के लिए भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हैं ।
राज्य में भारी बारिश होने से मल्कानगिरि, ढेंकानल, भद्रक और कटक जिलों सहित कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई गांवों का राज्य के शेष हिस्से से सड़क संपर्क टूट गया है। तेलंगाना के कई हिस्सों में वर्षा हुई और नागरकुरनूल जिले में एक मकान गिरने से इसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र की वृद्ध महिला एवं उनकी 50 वर्षीय पुत्री की मौत हो गई।
असम में बाढ़ के हालात में थोड़ा सुधार हुआ है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि धेमाजी, लखीमपुर और बक्सा जिलों में रविवार को बाढ़ से कुल 11,812 लोग प्रभावित हुए, जबकि इससे एक दिन पहले 13,300 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे।
भारत मौसम विभाग ने 24 घंटों में न्यूनतम 204.5 मिमी बारिश होने को अत्यधिक वर्षा की श्रेणी में रखा है। मंगलवार से बारिश में कमी आने लगेगी। रेड अलर्ट के तहत अधिकारी नुकसान को न्यूनतम करने के लिये एहतियाती कदम उठाते हैं।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के दो जिलों में छिटपुट स्थानों पर सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश होने का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। पुणे और सतारा जिलों में छिटपुट स्थानों पर सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश होने का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मौसम के पूर्वानुमान में मुंबई, रायगढ़ और पालघर में सोमवार को भारी बारिश होने की भी बात कही गई है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति पर नजर रखते हुए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश से बस्तर क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा प्रभावित हुआ है। इस क्षेत्र के बाजपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में गुजरने वाली ज्यादातर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
राज्य मौसम केंद्र ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ सोमवार तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, यह चक्रवात अब कमजोर पड़ रहा है और यह झारखंड तथा पड़ोसी राज्यों की ओर बढ़ गया है। विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने बताया कि बलांगीर जिले के पटनागढ़ प्रखंड स्थित एक गांव में दीवार ढहने की एक घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई।