Weather Forecast Today: निर्धारित समय के अनुसार मानें तो आज मानसून का आखिरी दिन होना चाहिए, चूंकि ऐसा माना जाता है कि हर साल मानसून एक जून से शुरू होकर 30 सितंबर तक खत्म हो जाता है। हालांकि आलम यह है कि बारिश सितंबर महीने में होने वाली बारिश का 102 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर पहुंच गई। इसी पिछले छह सालों में इस मानसून ऐसा रहा जिसमें सामान्य से अधिक बारिश हुई। यूपी-बिहार बेहाल हैं। इन राज्यों में जंगल-जमीन और हॉस्पिटल बारिश के चलते खासे प्रभावित हुए हैं। पूर्वी यूपी के बलिया जिले में कैदियों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने तक की नौबत आ गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि पटना में बारिश एक बार फिर दस्तक देगी और सामान्य से भारी बारिश हो सकती है। बता दें पिछले कई दिन से हो रही बारिश के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्से में बाढ़ की चपेट में देश भर में वर्षा जनित हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या 150 के पार पहुंच गई हैं। पिछले सप्ताह से अब तक उत्तर प्रदेश में 111 और बिहार में 28 लोगों की मौत हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून अभी भी सक्रिय है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने ताया कि चार महीने का मानसून का मौसम वैसे तो सोमवार को आधिकारिक तौर पर खत्म होने जा रहा है लेकिन सप्ताह के अंत तक इसके खत्म होने के आसार नहीं हैं।
Weather Forecast Today Live Updates


उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने मुसीबत का रुप धर लिया है। वर्षा की वजह से जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्षाजनित हादसों में 14 लोगों की मौत हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश के कारण दीवार गिरने, मकान ढहने और बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हुई है। गाजीपुर में तीन, अम्बेडकर नगर में दो तथा आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, बलिया, फतेहपुर, अयोध्या, रायबरेली, चंदौली तथा कौशाम्बी में एक—एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार शाम से 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जिसे आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने ‘‘पूरी तरह से अप्रत्याशित’’ बताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मैं राज्य के लोगों से धैर्य और हिम्मत रखने की अपील करता हूं।’’ बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गयी एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
पटना के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटोरिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की रविवार को मौत हो गई।
पिछले कुछ दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण पटना में हालत बहुत बदतर हो गई है। पूरा शहर एक बड़ी झील में तब्दील हो गया है। राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। शहर के कई अस्पताल, दुकान, बाजार जलमग्न हो चुके हैं। यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। इस बीच शहर के कुछ इलाकों में निवासियों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें लगी हुई हैं।
बिहार में बारिश से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। बिहार के 22 जिलों में बाढ़ का खतरा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बारिश और बाढ़ के हालात का जायजा लिया।
मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार बारिश के कारण घर गिरने, पेड़ गिरने तथा सांप के काटने के चलते लोगों की मौत हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 3 अक्टूबर तक यूपी बिहार में बारिश का मौसम बना रहेगा।
अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर भागलपुर को भारत का मौसम विभाग रेल अलर्ट पर रखा है। डीएम ने यह बताते हुए कहा है कि इसको देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। और सरकारी नाव और एसडीआरएफ को मुसीबत का सामना करने तैयार रहने को कहा है।
बिहार में बारिश के चलते हालत खराब है। आलम यह है कि बारिश के चलते स्कूल बंद हैं और सड़कों पर नाव चल रही है। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की चेतावनी दी है। यूपी- बिहार में बारिश के चलते अबतक 80 लोगों की मौत हो गई है।
बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के चलते जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रेनों का संचालन, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्कूल पर भी बारिश का असर पड़ा है। आज सुबह तक एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसल की गई हैं। इसके कई रूटों पर ट्रेनें देरी से अपने तय स्थान तक पहुंच रही हैं।
बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गई एक व्यक्ति जख्मी हो गया। भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर की चारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया।
मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में रविवार को हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। वर्षाजनित हादसों में सबसे ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश में मारे गए जबकि बिहार में लगातार बारिश से राज्य की राजधानी पटना की सड़कों और अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया और कम से कम दो मंत्रियों के घर पानी में घिर गए।
बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। हाल यह है कि पानी सड़कों, रेलवे स्टेशन के साथ ही लोगों के घरों और शहर के शोरूम तक में घुस गया है। पटना के मुख्य बाजार में शोरूम पानी से लबालब हैं। देश के कई हिस्सों में बारिश ने एकबार फिर से कहर बरपाया है। बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक करीब 48 लोगों की मौत हो चुकी है।
भयंकर बारिश के चलते बिहार की राजधानी पटना में आम जनजीवन में ठहराव आ गया है। यहां बीते शुक्रवार से भारी बारिश का दौर जारी है। बिहार के अन्य जिलों में भी भारी बारिश हुई है। इसके चलते आज सुबह प्रदेश में दर्जनों ट्रेनों को कैंसल किया गया। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश का हाल जानने के लिए एक समीक्षा बैठक बुलाई। यूपी-बिहार के अलावा उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश दर्ज की गई है, जहां पिछले कुछ घंटों में बारिश से जुड़ी घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने उत्तरी गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के विभिन्न भागों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे में भारी वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ एवं उत्तर-पूर्व अरब सागर में उनके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण का जो क्षेत्र बना है उसके अगले 48 घंटों में और मजबूत होने की संभावना है। विभाग ने कहा,‘‘ गुजरात के दक्षिण क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में मानसून प्रचंड है। भरूच, सूरत, साबरकांठा और सौराष्ट्र-कच्छ के जामनगर, राजकोट, अमरेली और कच्छ जैसे जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।’’
मध्य प्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर किंदरई थाना अंतर्गत घंसौर-केदारपुर रोड पर शुक्रवार रात उफनते नाले को बाइक से पार कर रहे एक पुलिस आरक्षक सहित तीन लोगों की उसमें गिरने से मौत हो गई। तीनों मृतकों के शव पुलिस को शनिवार सुबह घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिले।