Weather forecast: तेलंगाना के नारायणपेट जिले में हुई भारी बारिश के दौरान एक मिट्टी से बने घर की छत गिरने से आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई। वहीं, हैदराबाद में भी बारिश से भारी तबाही हुई है। छत गिरने की घटना शुक्रवार सुबह पुलिमिडी गांव में हुई। हादसे में घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार से ही हैदराबाद और राज्य के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश हो रही है, हालांकि आज सुबह बारिश में थोड़ी कमी आई है।
वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी बारिश से तापमान में भारी गिरावट आयी है और लोगों को सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार शाम से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार तक बारिश का दौर ऐसे ही जारी रह सकता है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सिरमौर जिलों में बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को भी राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश के चलते पहाड़ी राज्य में ठंड ने दस्तक दे दी है और कुफरी सबसे ठंडा इलाका रहा।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और अन्य स्थानों पर शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां बृहस्पतिवार की शाम से लेकर शुक्रवार की सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 102.4 मिमी बारिश हुई। धर्मशाला में 80.4 मिमी बारिश, नाहन में 71.3 मिमी बारिश, पाओन्टा साहिब में 54.4 मिमी बारिश, सुंदरनगर में 30.4 मिमी, पालमपुर में 28.8 मिमी, ऊना में 26.2 मिमी और बिलासपुर में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं कुफरी में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलोंग और किन्नौर के कालपा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.3 डिग्री सेल्सियस और 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले लगभग दो दिन से हो रही आफत की बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में 44 लोगों की मौत हो गयी जबकि वर्षा का क्रम अभी एक और दिन जारी रहने का अनुमान है। आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि अभी दक्षिण—पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात का प्रभाव बना हुआ है और साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा की वजह से यह बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में लगभग सभी स्थानों पर पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्षा का यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारी बारिश को देखते हुए समुचित व्यवस्था करें।
दक्षिण पश्चिम मानसून की मौजूदा गतिविधि के मद्देनजर, मौसम विभाग ने निर्धारित समय से इसकी वापसी की संभावना से इंकार करते हुये कहा है कि आगामी दो अक्तूबर के बाद ही मानसून की वापसी शुरु होने के बारे में कोई अनुमान व्यक्त किया जा सकेगा। सामान्य तौर पर पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरु हो जाती है। उत्तर भारतीय राज्यों में मानसून की अगले तीन दिनों तक सक्रियता को देखते हुये विभाग ने शुक्रवार को बताया कि दो अक्तूबर के बाद ही मानसून की गति का विश्लेषण कर इसकी वापसी के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। (भाषा)
महाराष्ट्र के पुणे जिल में बारिश जनित हादसों में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है। इसके अलावा 7 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
तेलंगाना के नारायणपेट जिले में हुई भारी बारिश के दौरान एक मिट्टी से बने घर की छत गिरने से आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई। वहीं, हैदराबाद में भी बारिश से भारी तबाही हुई है। छत गिरने की घटना शुक्रवार सुबह पुलिमिडी गांव में हुई। हादसे में घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार से ही हैदराबाद और राज्य के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश हो रही है, हालांकि आज सुबह बारिश में थोड़ी कमी आई है। (भाषा)
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के अलग अलग जिलों में नौ लोगों ने जान गंवायी है। भारी बारिश के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। (भाषा)
पुणे बारिश: लापता लोगों के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी।
यूपी के पूर्वी हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है। मौसम पर नजर रखने वाली एक निजी वेबसाइट ने यह जानकारी दी। वेबसाइट के मुताबिक गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बलिया और गाजीपुर में मूसलधार बारिश होगी। वहीं बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति होगी।
तेलंगाना के हैदराबाद और अन्य इलाकों में गुरुवार शाम से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते शुक्रवार को नारायणपेट जिले में एक मकान ढह गया, जिसमें दबकर एक लड़की की मौत हो गई।
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मानसून कमजोर पड़ गया है, जिसके चलते यहां भारी बारिश के आसार नहीं है। हालांकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें गिर सकती हैं। कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु, रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मानसूनी हवाओं के चलते गुजरात और उत्तर प्रदेश में मानसून का ट्रफ बना है, जिसके कारण गुजरात और उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश होने का अनुमान है। गुजरात में खासकर खंबात की खाड़ी और सुरेंद्रनगर में तेज बारिश हो सकती है। इनके अलावा मध्य प्रदेश, बिहार में भी तेज बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश हो सकती है। पूर्वी भारत में मानसून की सक्रियता के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी और मिर्जापुर आदि इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। वहीं दिल्ली में भी मौसम सुहाना बना हुआ है और आसमान में बादल छाए हैं।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुरूवार तड़के से मूसलाधार बारिश हो रही है और इसके कारण कई हादसे हुए हैं जिनमें नौ लोगों की मौत हो गयी है। भारी बारिश के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया। बारिश के कारण बने हालात को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें ।
वेदर चैनल के अनुसार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में सोमवार तक हल्की से लेकर मध्यम और भारी बारिश होने के आसार हैं।
पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मानसून का मेहरबान दिखाई दे रहा है। जिसके चलते आज इन राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी आज अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी भागों के अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी गुजरात में भी कई स्थानों पर बारिश होगी।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में हवा में नमी रहेगी, कहीं-कहीं बारिश भी देखने को मिल सकती है। वहीं लद्दाख में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दक्षिणी पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज दिनभर बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिससे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का भी अनुमान है।
आज के पूरे दिन के मौसम का हाल
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आज मुंबई और ठाणे में थोड़े समय के लिए हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश के भी आसार हैं।
महाराष्ट्र के पुणे, नासिक, कोल्हापुर, सतारा, रत्नागिरी, महाबलेश्वर और कोंकण गोवा, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में बारिश में कमी आएगी। जिसके चलते यहां एक-दो स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है।