Weather forecast Today Updates: देश के अधिकतर राज्य भारी बारिश व बाढ़ से जूझ रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो केरल, कर्नाटक के अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी होने की संभावना जाहिर की गई है।
उत्तराखंड के त्रिकोची में एक और हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट व को-पायलट दोनों सुरक्षित लैंडिंग करने में सफल रहे। बता दें कि 2 दिन पहले उत्तरकाशी में भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। उस हादसे में पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। उधर, उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से अलग-अलग जिलों में 19 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह से उमस का माहौल है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Highlights
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश से राहत मिलने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों के जीर्णोद्धार का काम प्राथमिकता पर है। जिले के मोरी ब्लॉक में सड़कों का नेटवर्क बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित हुआ था। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार से हल्की से मध्यम बारिश हुई।
घाघरा नदी एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में खतरे के निशान को एक बार फिर पार कर गई है। वहीं, अयोध्या और तुर्तीपार में इसका जलस्तर इस निशान के नजदीक बना हुआ है।
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है। पिछले कई दिन से कछलाब्रिज (बदायूं) में कहर ढा रही यह नदी अब नरौरा (बुलंदशहर) के साथ—साथ बलिया में भी खतरे के निशान को पार कर गयी है। फर्रुखाबाद और गाजीपुर में इसका जलस्तर लाल चिह्न के नजदीक पहुंच गया है।
एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार अमेठी में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है। रायबरेली, सोनभद्र और मिर्जापुर में दो-दो तथा सहारनपुर, हमीरपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती और अयोध्या में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बलिया और भदोही में चार लोगों की मौत होने की सूचना है।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में नदियों की बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न जिलों में बाढ़ और वर्षाजनित हादसों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई।
पंजाब कृषि विभाग के एक अधिकारी के अनुसार राज्य में बाढ़ से से पहले ही लगभग चार हजार हेक्टेयर फसल नष्ट हो चुकी हैं।
यमुना नदी प्रयाग घाट (मथुरा) में खतरे के निशान को पार कर गयी है। मावी में इसका जलस्तर इस चिह्न के करीब आ चुका है। शारदा नदी पलियाकलां (लखीमपुर खीरी) में अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि शारदा नगर में यह लाल चिह्न के नजदीक बनी हुई है। घाघरा नदी एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में खतरे के निशान को एक बार फिर पार कर गयी है। वहीं, अयोध्या और तुर्तीपार में इसका जलस्तर इस निशान के नजदीक बना हुआ है।
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है। पिछले कई दिन से कछलाब्रिज (बदायूं) में कहर ढा रही यह नदी अब नरौरा (बुलंदशहर) के साथ—साथ बलिया में भी खतरे के निशान को पार कर गयी है। फर्रुखाबाद और गाजीपुर में इसका जलस्तर लाल चिह्न के नजदीक पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में नदियों की बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। पिछले 24 घंटों के दौरान बाढ़ और वर्षाजनित हादसों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। बलिया में बाढ़ के पानी में डूबकर तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, प्रतापगढ़ और भदोही में वर्षाजनित हादसों में दो अन्य लोग मारे गए।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि आने वाले चार—पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। हालांकि बहुत तेज बारिश नहीं होगी।