Weather Highlights: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने शुक्रवार की शाम करवट ली। शाम को बारिश और हवा के चलते मौसम सुहाना हो गया। गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने 27 से 29 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए असम और मेघालय में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश का अनुमान है। इसके अलावा पूर्वी उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ, बिहार, झारखंड, ओड़िसा, अरुणाचल, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तेलांगना, तमिलनाडु, कर्नाटक के कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। बिहार झारखंड में कई इलाकों में गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है।
वहीं बिहार में जोरदार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदियां उफान पर हैं। सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 16 टीमों को राज्य के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है। बिहार में जुलाई में बारिश का 35 साल पुराना रिकार्ड टूट गया है। पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में 17.32 मिमी बारिश हुई है। जबकि, जुलाई के 23 दिनों के भीतर कुल 482.53 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। यह आंकड़ा जुलाई के सामान्य वर्षापात 304.8 मिमी से 177.73 मिमी अधिक है।
मौसम विभाग ने 27 से 29 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली (रोहिणी, बवाना, बुरारी, बद्री, संगम विहार, अक्षरधाम, आईटीओ, लाजपतनगर, लोदी रोड, सफदरजंग, राजीव चौक) दिल्ली के कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। माैसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के नूह, सोहना, मानेसर फारुखनगर, इसके अलावा नोएडा और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़, पालम में अगले 2 घंटों के दौरान आंधी तूफान के साथ हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है।
बाढ़ और कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देखते हुए चुनाव आयोग ने 8 निर्वाचन क्षेत्रों में उप चुनाव 7 सितंबर तक टाल दिए हैं। बिहार की वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट और असम, एमपी, केरल, की 1-1 सीटों पर उप चुनाव टाले गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार कुल 56 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव लंबित हैं।
राजस्थान में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में लोग आने जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। फतेहपुर शेखावटी में भारी बारिश के बाद शहर पानी-पानी हो गया. शहर की गलियों और सड़कों पर भी जल जमाव हो गया जिसके बाद लोग नाव लेकर आते जाते दिखे।
बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है। भागलपुर लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से नवगछिया में एक हाई स्कूल की बिल्डिंग ढह गई हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है।
मौसम विभाग ने मुंबई में हाइटाइड का अलर्ट जारी किया था, हाइटाइड के कारण समुद्र में 4.52 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जाहिर की थी। जिसे देखते हुए लोगों को समुद्र से दूरी बनाये रखने की सलाह दी गयी थी। ज्ञात हो कि मुंबई में कई बार हाइटाइड की चेतावनी जारी की जा चुकी है, बीती 15 जुलाई को भी यहां शाम 7 बजे हाइटाइड की चेतावनी जारी की गयी थी।
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में गुरुवार को सुबह आठ बजे तक मध्यम से भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने कहा कि बैरकपुर में सबसे अधिक 64.8 मिमी, दमदम में 56.2 मिमी, कोलकाता में 55.8 मिमी, बर्दवान में 55.4 मिमी और साल्ट लेक में 44.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दार्जिलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में शुक्रवार सुबह तक भारी बारिश होने और उसके बाद 28 जुलाई की सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले कई दिनों से भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल में तीस्ता, कालजनी और मनसाई सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है जिसकी वजह से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी है.
मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में आज सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने और उसके बाद 28 जुलाई तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने के साथ ही दक्षिणी जिलों में भी अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ओडिशा और बिहार के कुछ भागों में अच्छी बारिश हो सकती है। पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिणी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों सहित उत्तर भारत में मानसून कमजोर हो जाएगा जिससे बारिश की गतिविधियों में व्यापक कमी आएगी। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों पर मॉनसून सक्रिय बना रहेगा।
बिहार के दस जिलों में 4.6 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 13 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. बाढ़ के कारण राज्य में कहीं भी किसी के मरने की खबर नहीं है.
चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी आवाजाही बहाल कर दी गई है, लेकिन यहां खतरा बना हुआ है। गुरुवार को चमोली के पास सब्जी ले जा रहा एक वाहन हाईवे पर पहाड़ी दरकने से मलबे की चपेट में आ गया। हादसे में चालक को हल्की चोट आई है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी से चीन सीमा क्षेत्र मिलम तक का निर्माणाधीन मोटर मार्ग मलबे के कारण बंद हैं। उच्च हिमालयी 13 गांवों सहित 25 से अधिक गांव अलग-थलग पड़े हैं। इसके अलावा थल-मुनस्यारी मार्ग बुधवार रात से बंद हो गया है।
शुक्रवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस बीच बारिश और भूस्खलन से सर्वाधिक प्रभावित पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा से छठे दिन भी संपर्क भंग रहा तो थल-मुनस्यारी मार्ग बंद होने से सेना के वाहन फंसे हुए हैं।
पूर्वांचल में मौसम का रुख एक बार फिर से बदलाव की ओर है। आसमान में बादलों का रुख लगातार बना होने से मौसम सुहावना ताेे है मगर धूप होने से उमस में इजाफा भी हो जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले पूरे सप्ताह भर बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी। बीते चौबीस घंटोंं में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य रहा मगर न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम पारे में इजाफा होने से उमस में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं जबकि आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 73 और न्यूनतम 69 फीसद दर्ज किया गया है।
पिछले 24 घंटे के भीतर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 17.32 मिमी बारिश हुई है। कटरा और मुशहरी में सर्वाधिक 38.40-38.40 मिमी बारिश हुई। जबकि, साहेबगंज का इलाका सूखा रहा। औराई में 22 मिमी, बंदरा में 15.40 मिमी, बोचहां में 10.20, गायघाट में 21.40, कांटी में 8.20, पारू में 6.20, सकरा में 24.40, सरैया में 4.60, कुढऩी में 13.40, मड़वन में 14.80, मीनापुर में 17, मोतीपुर में 20.20 व मुरौल में 22.60 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।