Weather forecast: न्यू ईयर के दौरान यानि की 30 और 31 दिसंबर को उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ दिखाई देगा। इस वजह से कई इलाकों में बर्फबारी की आशंका है। मौसम से जुड़ी एक निजी वेबसाइट के मुताबिक, इस दौरान लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। यही नहीं कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

वहीं कंपकंपा देने वाली सर्दी से जूझ रहे उत्तर भारत में लोगों को इस सप्ताह के आखिरी दो दिनों में और भी भीषण सर्दी का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। जलजमाव के स्तर तक पहुंचा देने वाली कड़ाके की सर्दी, क्रिसमस और नये साल के इस दौर में खलल डाल सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों और उत्तरी राजस्थान में 28 और 29 दिसंबर को पारा चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए इन दो दिनों में शीत लहर (कोल्ड वेव) चलने की संभावना जताई है। उल्लेखनीय है कि सर्दी के इस मौसम में मानकों के मुताबिक शीत लहर की स्थिति पहली बार उत्पन्न होगी।