Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी हवाओं में परिसंचरण के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने एक परिसंचरण के चलते राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी हवाओं के परिसंचरण से बने एक तंत्र के चलते आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, पाली, और चूरू में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी और न्यनूतम तापमान में 2-3 डिग्री सैल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहा और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण की मोटी चादर फैली रही। बुधवार रात को अधिकारियों द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में स्कूल दो दिन के लिए बंद हैं। अत्यधिक वायु प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद किए जाने का सुझाव पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) द्वारा दिया गया था। गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर बच्चों को घरों के भीतर कैद रहना पड़ा। बहुत सारे बच्चों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे वायु प्रदूषण कम करने के उपाय करने का आग्रह किया।
मध्यप्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है। स्काइमेटवेदर के अनुसार राज्य में हल्की शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाओं के बहने से ठंड बढ़ेगी। इस दौरान आसमान साफ रहेगा।
मध्य भारत में 1 अक्टूबर से 13 नवंबर के दौरान सामान्य से दोगुनी बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान मध्य भारत में 118.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि इस दौरान समान्य बारिश 61.4 एमएम होती है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ओडिशा, कर्नाटक के दक्षिणी इलाकों और पश्चिम बंगाल के गंगेय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
वायु प्रदूषण से जूझती दिल्ली में साफ हवा के लिए मोदी सरकार ने 36 लाख के 140 प्योरिफायर खरीदे। ये प्योरीफायर प्रधानमंत्री कार्यालय सहित छह मंत्रालयों में लगे। 2014 से 2017 के बीच यह खरीद ऐसे वक्त हुई, जब कि सरकार दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कोई ठोस कदम न उठाने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रही है। पढ़े विस्तृत खबर
दिल्ली में आज चौथे दिन भीषण प्रदूषण का प्रकोप जारी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक आज सुबह पांच बजे चार सौ 64 दर्ज किया गया। यह संतोषजनक गुणवत्ता से लगभग चार गुना अधिक है। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फरीदाबाद और नोएडा जहरीले धुएं की चपेट में है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि महाराष्ट्र में बेतहाशा बारिश से राज्य का किसान संकट में है। उन्होंने कहा कि राज्य के संतरा किसानों को मदद की जरूरत है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है जिससे वायु प्रदूषण कुछ कम होने का अनुमान है। इससे पहले बुधवार को ईपीसीए ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कारक ईंधन पर चलने वाले उद्योगों, हॉट मिक्स प्लांट और पत्थर तोड़ने वाली मशीनों पर पाबंदी की मियाद 15 नवंबर तक बढ़ा दी थी।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू और कश्मीर व हिमाचल के सुदूर क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर में छह सेंटीमीटर, जालौर के बागारो में तीन सेंटीमीटर और जोधपुर के फलौदी में तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि आज सुबह से शाम तक बाडमेर में 21.2 मिलीमीटर, जैसलमेर में 13.6 मिलीमीटर, बीकानेर में 14.4 मिलीमीटर और चूरू तथा श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।