Weather Forecast: मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर पर बना है। इसके साथ ही एक चक्रवात उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। इन दिनों सिस्टमों के प्रभाव के चलते पूर्वानुमान है कि राजस्थान के कुछ इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा 26 और 27 नवंबर को भी राजस्थान को उत्तरी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, जयपुर, अजमेर, बाड़मेर सहित कुछ अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं।
राजस्थान के अलावा आज पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदूषण ‘खराब’ से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। स्काइमेटवेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर में कुछ भागों में बर्फबारी का अनुमान है।
अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और दिल्ली में एक-दो जगह हल्की बारिश देखी जा सकती है। तमिलनाडु में बारिश में कमी आएगी। हालांकि, तूतीकोरिन और पंबन समेत कुछ दक्षिण तटीय हिस्सों में मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है। तमिलनाडु के भीतरी हिस्से और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश संभव है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।


पंजाब में अगले दो दिन बारिश की संभावना है। वहीं नागपत्तनम, पुडुचेररी, कराईकल, मदुरई सहित कोयंबटूर और नीलगिरी में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ आगर, लखनऊ, बरेली, सहारनपुर और कानपुर में भी बारिश हो सकती है।
भारत के मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के एक कुंड के रूप में फैलने के कारण, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में मंगलवार और बुधवार (26 नवंबर और 27 नवंबर) को गरज के साथ हल्की बारीश होने की संभावना है।
तमिलनाडु का पाम्बन पिछले 24 घंटों के दौरान देश के का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान रहा। यहां पर 24 मिमी की बारिश दर्ज की गई। वहीं तमिलनाडु के अदिरापट्टिनम में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह देश का दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान रहा। वहीं तमिलनाडु के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी जमकर बारिश हुई है। शिमला में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश की वजह से सौमस बेहद ठंडा है। मौसम से जुड़ी एक निजी वेबसाइट ने यह सभी जानकारियां साझा की हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सुबह बारिश हुई, जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई। वहीं अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में सोमवार देर रात बूंदाबांदी होने की भी सूचना है। सुबह से रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक बादल छाए रहे। हालांकि बाद में यहां धूप खिल आई।
पंजाब के उत्तरी क्षेत्र के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है। केरल, तमिलनाडु और आसपास के राज्यों के अलग अलग स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। इस दौरान यहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
उत्तराखंड में इस हफ्ते से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने 27 नवंबर को देहरादून में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। वहीं, चार पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली का प्रदूषण 26 नवंबर को बढ़ेगा। वायु गुणवत्ता का स्तर अधिकांश जगहों पर खराब रहेगा।
पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेशों के बावजूद इसे जलाने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहने पर उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को पंजाब और हरियाणा को आड़े हाथ लिया। न्यायालय ने कहा कि वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोगों को मरने के लिये नहीं छोड़ा जा सकता। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने पराली जलाने पर अंकुश लगाने में इन राज्यों के विफल रहने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा, ‘‘क्या इसे बर्दाश्त किया जाना चाहिए? क्या यह आंतरिक युद्ध से कहीं ज्यादा बदतर नहीं है? बेहतर होगा कि आप इन सभी को विस्फोट से खत्म कर दें।’’ पीठ ने कहा कि वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ‘दम घुंट’ रहा है और लाखों लोगों की उम्र कम हो रही है।
हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में तीन दिन मौसम खराब रहेगा। मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है। 29 नवंबर से धूप खिलने का पूर्वानुमान है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। बर्फबारी के चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गए हैं।
मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर पर बना है। इसके साथ ही एक चक्रवात उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। इन दिनों सिस्टमों के प्रभाव के चलते पूर्वानुमान है कि राजस्थान के कुछ इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा 26 और 27 नवंबर को भी राजस्थान को उत्तरी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, जयपुर, अजमेर, बाड़मेर सहित कुछ अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।‘ सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (सफर) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर 218 दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हवा चलने से प्रदूषण का स्तर गिर गया था। एक्यूआई 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू होने वाला है। सोमवार यानी आज से प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने 25 नवंबर से 27 नवंबर तक इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
पिथौरागढ़ जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र धारचूला-मुनस्यारी में भारी हिमपात से जिले में ठंड बढ़ गई है। राज्य के मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान तीन व अधिकतम 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने से पानी जमने लगा है। प्रदेश के जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने 25 और 26 नवंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। कुल्लू के रोहतांग दर्रे में चार फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है। बीआरओ की माने तो वो अब रोहतांग दर्रे को बहाल नहीं किया जाएगा। अगर बीआरओ रोहतांग बहाल नहीं करता है तो दर्रा अब सर्दियों के लिए बंद हो जाएगा।
किसानों ने अगेती गेहूं या सरसों लगाया है, उन किसानों को बदलते मौसम के कारण होने वाली बारिश का फायदा मिलेगा। आमतौर पर फसल के 22 से 25 दिन होने के बाद अक्सर किसान पानी देते हैं। ऐसे में अगर मध्यम बारिश होती है तो किसानों की पानी देने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में किसानों को पश्चिमी विक्षोभ से नुकसान न होकर फायदा ही होगा।
मौसम विभाग का कहना है कि ईरान की तरफ से अफगानिस्तान, पाकिस्तान होता हुआ पश्चिमी विक्षोभ भारत में पहाड़ी इलाकों से दाखिल होने की उम्मीद है। वहां से यह आगे बढ़ता हुआ पंजाब और हरियाणा से भी गुजरेगा। मौसम में होने वाले इस बदलाव के कारण प्रदेश में पंजाब और हरियाणा दोनों ही राज्यों में रात्रि के तापमान में कमी आने का अनुमान जताया जा रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ भारत में आकर मध्यम बारिश कर सकता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय दिख रहा है। इस वजह से 27 नवंबर तक गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 234 दर्ज किया गया। फरीदाबाद में यह 215, गाजियाबाद में 240, ग्रेटर नोएडा में 224, नोएडा में 225 और गुरुग्राम में महज 172 दर्ज हुआ। सफर के अनुसार, इस समय हवा काफी तेज है। बीते 24 घंटों के दौरान पराली जलाने के 349 मामले सामने आए हैं। हवा की दिशा अब भी उत्तर-पश्चिम ही है।
दिल्ली सोमवार से बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में बारिश का दौर शुरू होने वाला है साथ ही कोहरा भी बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान व्यक्त किया कि सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और तेज ठंडी हवाएं चलेंगी।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकांिस्टग एंड रिसर्च’ (सफर) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर 218 दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हवा चलने से प्रदूषण का स्तर गिर गया था।
यूपी के पूर्वांचल में सोमवार को बादल छाए रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि कश्मीर से कोल्ड फ्रंट आने के कारण इलाके में ठंड बढ़ने की उम्मीद है। अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान के 12 डिग्री से कम होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि भारत में पिछले चार दशक के दौरान न सिर्फ मौसमी बारिश की औसत मात्रा राष्ट्रीय स्तर पर घटी है बल्कि पिछले एक दशक में मानसून के क्षेत्रीय वितरण का असंतुलन भी बढ़ा है। मौसम विभाग की एक आंकलन रिपोर्ट के मुताबिक वर्षा चक्र में बदलाव का सीधा असर बारिश की अधिकता वाले पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की कमी और कम बारिश वाले राजस्थान जैसे इलाकों में बारिश की अधिकता के रूप में देखा गया है।