Weather forecast Today India Updates: दिल्ली एनसीआर में बुधवार तक बारिश और फुहारों का मौसम चल सकता है। दरअसल मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही मानसून टर्फ के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र हवाएं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद तक पहुंच रही हैं। यह सिलसिला आने वाले कुछ दिन और चलेगा।
उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश के चलते वहां के लोगों को पिछले दिनों काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। अब एक बार फिर उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में प्रशासन ने येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में बादल फटने की भी आशंका जतायी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित इसके आसपास के क्षेत्रों नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ में सोमवार को हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम में बदलाव से गुजर रही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हालांकि बारिश मध्यम गति की होगी। कहीं-कहीं खूब बारिश भी हो सकती है। विभाग के अनुमान है कि बाद में शहर का मौसम शुष्क बना रहेगा।
Highlights
मुंबई के आसमान में बादल छा गए हैं और शाम में बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मुंबई और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों जैसे कोंकण में आज शाम में तेज बारिश का अनुमान है। हालांकि कल मौसम साफ रहेगा।
मौसम विज्ञानियों ने अगले 5 दिन ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान जताया है। बंगाल की खाड़ी में कम दाब का क्षेत्र बन रहा है। जिसके चलते भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मछुआरों को भी समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है।
मध्य भारत में चक्रवाती हवाओं का दौर जारी है। इसके अलावा यहां मानसून की एक टर्फ के गुजरने के चलते आज मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, सोमवार-मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, मुरैना भिंड, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन में भारी बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश में काफी बारिश हो रही है। सोमवार को भी राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। ऐसे में राज्य के राजघाट और माताटीला बांध में जलस्तर बढ़ गया है। यही वजह है कि इन बांधों से काफी पानी बेतवा नदी में छोड़ा गया है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है। जिसके चलते इन राज्यों में बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं।
चक्रवाती हवाओं और मानसून टर्फ के चलते देश के नागपुर, नासिक, रतलाम, इंदौर, बड़ौदा, अहमदाबाद, सूरत जैसे शहरों में आज झमाझम बारिश के आसार हैं।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिरोजपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है, जबकि बाढ़ के खतरे के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर एनडीआरएफ और सेना की टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा, "पाकिस्तान ने भारी मात्रा में पानी छोड़ा है, जिससे तेंदीवाला गांव के तटबंध को नुकसान हुआ है, और कुछ गांवों में बाढ़ का खतरा है।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला और रूप नगर जिलों में बाढ़ के हालात की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
दिल्ली में आज बारिश के आसार हैं। फिलहाल दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोटा के कंवास में 7 सेंटीमीटर, झालावाड के खानपुर में 7 सेंटीमीटर, असनावर में 6 सेंटीमीटर, कोटा के सांगोंद में 5 सेंटीमीटर, बारां में 5 सेंटीमीटर, अटरू में 4 सेंटीमीटर, डूंगरपुर में 4 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 3 सेंटीमीटर से 2 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। वहीं रविवार सुबह से शाम तक कोटा में 10.8 मिलीमीटर, जयपुर में .8 मिलीमीटर और श्रीगंगानगर में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मध्यप्रदेश में इस मानसून में अब तक औसतन 16 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल से मिले आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में एक जून से 25 अगस्त तक औसतन 16 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि प्रदेश के 52 जिलों में से 13 जिले ऐसे भी हैं जहां कम वर्षा हुई है। जिन 13 जिलों में कम वर्षा दर्ज की गई है, उनमें सीधी में 33 प्रतिशत कम, शहडोल में 27 प्रतिशत, बालाघाट में 24 प्रतिशत, कटनी में 21 प्रतिशत, पन्ना में 19 प्रतिशत, छिंदवाड़ा एवं दतिया में 16-16 प्रतिशत, ग्वालियर एवं सिवनी में 11-11 प्रतिशत, सतना में 9 प्रतिशत, अनूपपुर में 5 प्रतिशत और छतरपुर में दो प्रतिशत कम वर्षा हुई है।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, गोवा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज के साथ वर्षा दर्ज की गई।
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई, जिससे अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान 2 से 7 सेंटीमीटर बारिश हुई। अधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई और 31 अगस्त तक बारिश की संभावना बनी रहेगी।