Weather forecast Today India Updates: दक्षिणी उत्तर प्रदेश और इससे सटे पश्चिमी बिहार के भागों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर भारत के भी कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि ज्यादातर स्थानों पर हल्की बारिश की ही आशंका है। मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक प्रयागराज, वाराणसी, पटना, गया जमशेदपुर, रांची और कोलकाता पूर्वी भारत में बारिश से प्रभावित होने वाले प्रमुख शहर हो सकते हैं।

इसी बीच आपदा प्रबंधन विभाग (बिहार) के मुख्य सचिव पार्तिया अमित ने एक बयान जारी कर कहा है कि भागलपुर में गंगा नदी उफान पर है और कहलगांव बेल्ट बुरी तरह प्रभावित हुई है। एनडीआरएफ टीमों की वहां तैनाती कर दी गई है। रिलीफ कैंप और समुदायिक किचन भी बनाए गए हैं। अभी तक 42 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।।

मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को सावधान रहने की हिदायत देते हुए बताया कि साफ हवा और प्रदूषण रहित वातावरण में सांस ले रहे शहर के लोगों के लिए पुराने दिन फिर से लौटने वाले हैं। क्योंकि राजधानी में इस सुहाने मौसम का दौर जल्द खत्म होनेवाला है। ऐसा पराली जलने और वातावरण में बदलाव से होगा। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से दिल्लावासी यह बदलाव महसूस करेंगे।।

Live Blog

Highlights

    14:25 (IST)03 Oct 2019
    पंजाब-हरियाणा के मौसम का हाल जानिए

    पंजाब और पश्चिमी हरियाणा में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा राजस्थान के मध्यम भागों और इससे सटे दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागों व इससे सटे भागों में एक दो जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

    12:30 (IST)03 Oct 2019
    उत्तर भारत के मौसम का हाल जानिए

    उत्तर भारत के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी पाकिस्तान पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही यहां बने एक चक्रवाती हवाओं के अक्षेत्र के चलते राजस्थान के उत्तरी हिस्सों, पंजाब, पश्चिमी हरियाणा के कुछ हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं मध्यम बारिश की भी संभावना है।

    11:27 (IST)03 Oct 2019
    इंदौर-उज्जैन-सूरत के मौसम का हाल भी जानिए

    मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, इंदौर और उज्जैन सहित पूर्वी गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कई जगहों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है। इसी बीच गुजरात के सौराष्ट्र में कच्छ क्षेत्र के भागों अब उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। यानी इन क्षेत्रों में बारिश अब नहीं होने का पूर्वानुमान है।

    10:00 (IST)03 Oct 2019
    मध्य भारत के मौसम का हाल जानिए

    मध्य भारत के भागों में बारिश में काफी कमी आ गई है क्योंकि यहां पर बना सिस्टम पूर्वी भारत की तरफ चला गया है। हालांकि हवाओं में नमी अभी भी बरकरार है जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और इससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

    09:19 (IST)03 Oct 2019
    दक्षिण भारत के मौसम का हाल जानिए

    दक्षिण भारत को अब उत्तर पूर्वी मानसून का इंतजार है। मगर जब तक दक्षिण पूर्वी मानसून वापस नहीं लौटता तब तक उत्तर पूर्वी मानसून का आगमन नहीं हो सकेगा। फिलहाल दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगा। पूर्वानुमान है कि चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कर्नाटक, केरल और उत्तरी तमिलनाडु में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

    21:32 (IST)02 Oct 2019
    बिहार में बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए ये अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत मध्य बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। तीन अक्टूबर को बिहार के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश का अलर्ट है।

    19:20 (IST)02 Oct 2019
    सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक बारिश

    मौसम विभाग ने अप्रैल में जारी पूर्वानुमान में औसत बारिश 96 प्रतिशत होने का अनुमान जताया था जबकि स्काइमेट ने 93 प्रतिशत बारिश होने की भविष्यवाणी की थी। दोनों ने गलती की संभावना पांच प्रतिशत रखी थी। स्काइमेट ने सामान्य से कम बारिश के लिए अल नीनों को वजह बताया था। हालांकि, आधिकारिक रूप से 30 सितंबर को समाप्त मानसून ऋतु में मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक बारिश हुई।

    18:27 (IST)02 Oct 2019
    दिल्ली में बारिश के आसार

    राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक था। आर्द्रता 85 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने शाम को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के इर्दगिर्द बना रहेगा।

    15:23 (IST)02 Oct 2019
    उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश के आसार

    उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश भले ही रुक गई हो लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में बहराइच, सीतापुर, बलरामपुर, अयोध्या, गोंडा, प्रयागराज, जौनपुर, सुलतानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर समेत कई अन्य इलाकों में बारिश की आशंका व्यक्त की है।

    14:16 (IST)02 Oct 2019
    दिल्ली के मौसम का हाल जानिए

    मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने का अनुमान है। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर के लोग खुशनुमा मौसम के साथ गांधी जयंती की छुट्टी के दिन को बखूबी एंजॉय कर पाएंगे।

    13:15 (IST)02 Oct 2019
    पटना बाढ़ के बाद नुकसान का आकलन

    केंद्रीय मंत्रालयों के दलों ने राज्य में नुकसान का आकलन कर लिया है लेकिन मौजूदा हालात का जायजा लेने के लिए वे नया दौरा करेंगे। मौसम विभाग ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में बहुत भारी बारिश हुई है लेकिन हालात अब सुधर रहे हैं। कैबिनेट सचिव ने मौजूदा स्थिति, तैयारी, बचाव और राहत अभियानों का जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि इस आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा मांगी तत्काल सहायता मुहैया करायी जाए। गृह और रक्षा मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मौसम विभाग, एनडीआरएफ और केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी मंगलवार सुबह बैठक में शामिल हुए। बिहार सरकार के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बैठक में भाग लिया।

    12:40 (IST)02 Oct 2019
    नदियों में बाढ़

    बिहार सरकार ने एनसीएमसी को सूचित किया कि नदियों के उफान पर होने के साथ अत्यधिक बारिश के कारण 16 जिलों में बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों से स्थान खाली कराए और बचाव तथा राहत प्रयास भी चल रहे हैं। इसमें एनडीआरएफ और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने मदद दी। कोयला मंत्रालय द्वारा मुहैया कराए चार भारी पम्प पटना पहुंच रहे हैं और इन पम्पों को जलभराव वाले इलाकों से हर मिनट करीब 3,000 गैलन पानी की निकासी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में भोजन और पेयजल की आपूर्ति कर रही है और वहां बिजली बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    10:25 (IST)02 Oct 2019
    बिहार में 42 लोगों के मौत की पुष्टि

    आपदा प्रबंधन विभाग (बिहार) के मुख्य सचिव पार्तिया अमित ने एक बयान जारी कर कहा है कि भागलपुर में गंगा नदी उफान पर है और कहलगांव बेल्ट बुरी तरह प्रभावित हुई है। एनडीआरएफ टीमों की वहां तैनाती कर दी गई है। रिलीफ कैंप और समुदायिक किचन भी बनाए गए हैं। अभी तक 42 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।

    09:14 (IST)02 Oct 2019
    बिहार में बाढ़ में फंसे लोगों के लिए केंद्र ने भेजी मदद

    केंद्र ने बिहार में बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ के 20 दलों को भेजा है और भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को काम में लगाया है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने मंगलवार को बिहार में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। बिहार के 16 जिले जल प्रलय से प्रभावित हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 20 दलों को राज्य में तैनात किया गया है। इसमें 900 बचाव कर्मी शामिल हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह दलों को राजधानी पटना में तैनात किया गया है, जहां पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और जलभराव हो गया है। भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भी राहत एवं बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

    08:33 (IST)02 Oct 2019
    यूपी के मौस का हाल जानिए

    उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सोमवार और मंगलवार के बीच 24 घंटों के दौरान बारिश के कारण हुए हादसों में कम से कम सात और लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक वर्षाजनित हादसों में सात और लोगों की मौत के साथ पिछले 25 सितंबर से अब तक ऐसी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 111 हो गई है।वर्षाजनित हादसों में प्रयागराज में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बरेली तथा सिद्धार्थनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान बहराइच में तीन सेंटीमीटर तथा रामनगर और गाय घाट में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। राज्य में आज फिर बारिश का अनुमान है।

    08:32 (IST)02 Oct 2019
    यूपी के मौस का हाल जानिए

    उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सोमवार और मंगलवार के बीच 24 घंटों के दौरान बारिश के कारण हुए हादसों में कम से कम सात और लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक वर्षाजनित हादसों में सात और लोगों की मौत के साथ पिछले 25 सितंबर से अब तक ऐसी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 111 हो गई है।वर्षाजनित हादसों में प्रयागराज में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बरेली तथा सिद्धार्थनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान बहराइच में तीन सेंटीमीटर तथा रामनगर और गाय घाट में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। राज्य में आज फिर बारिश का अनुमान है।

    07:46 (IST)02 Oct 2019
    वीडियो के जरिए जानिए देशभर के मौसम का हाल