तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान की आशंका है और भारी बारिश होने की संभावना है जिसके चलते पुडुचेरी में कल सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख शहर नोएडा में बुधवार को हवा की गुणवत्ता और ‘‘खराब’’ हो गई। मंगलवार को यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 439 था जो आज 441 हो गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने आज यहां बताया कि सुबह नोएडा में एक्यूआई का स्तर 441 था। उन्होंने बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए दीपावली पर हुई आतिशबाजी तथा पंजाब हरियाणा में पराली जलाई जाने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सर्दी बढ़ने से इसका प्रभाव और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में हवा तेज चलने का अनुमान है जिसके बाद ही वायु प्रदूषण में कमी आएगी।

स्काईमेट प्रमुख महेश पलावत ने बताया कि चक्रवाती तूफान कयार की बाहरी परिधि पर बादल दक्षिण सिंध से लेकर बलूचिस्तान, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और दिल्ली तक फैले हुए हैं। अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे, जिसमें तेज चमक नहीं होगी। पलावल ने आगे कहा कि बादलों का घनत्व धीरे-धीरे कम हो जाएगा। बादल छाए रहने व ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई गिरावट की उम्मीद नहीं की जा सकती।

Live Blog

21:15 (IST)30 Oct 2019
पुडुचेरी में स्कूल बंद

तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान की आशंका है और भारी बारिश होने की संभावना है जिसके चलते पुडुचेरी में कल सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।


19:38 (IST)30 Oct 2019
मछुआरों को चेतावनी

अरब सागर पर बने चक्रवाती तूफान ‘क्यार’ के धीरे-धीरे ओमान सागर की ओर बढ़ने का अनुमान है लेकिन इससे अगले कुछ दिनों में गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को राज्य के मछुआरों को खराब मौसम के कारण अगले दो दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चक्रवात अभी 830 किलोमीटर दूर मुंबई के पश्चिम-दक्षिणपश्चिम तट पर है और इसके बुधवार तक पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है।

17:49 (IST)30 Oct 2019
नोएडा की हवा हुई और जहरीली

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख शहर नोएडा में बुधवार को हवा की गुणवत्ता और ‘‘खराब’’ हो गई। मंगलवार को यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 439 था जो आज 441 हो गया।उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने आज यहां बताया कि सुबह नोएडा में एक्यूआई का स्तर 441 था। उन्होंने बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए दीपावली पर हुई आतिशबाजी तथा पंजाब हरियाणा में पराली जलाई जाने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सर्दी बढ़ने से इसका प्रभाव और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में हवा तेज चलने का अनुमान है जिसके बाद ही वायु प्रदूषण में कमी आएगी।

16:46 (IST)30 Oct 2019
मध्य प्रदेश में बारिश के आसार

स्काइमेट के मुाताबिक  दक्षिण मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों तक छिटपुट हल्की बारिश जारी रहेगी, क्योंकि अभी भी मध्य प्रदेश के दक्षिणी भागों पर बारिश जारी है।

15:30 (IST)30 Oct 2019
दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब

दिल्ली-एनसीआर में विजबिलटी घटी। हवा की गति धीरे होने की वजह से प्रदूषित हवा साफ नहीं हो पा रही है।

14:58 (IST)30 Oct 2019
केरल के कई जिलों में आरेंज एलर्ट
13:06 (IST)30 Oct 2019
मौसम विभाग ने जारी किया इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने लक्षद्वीप (Lakshadweep), केरल (Kerala), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तेलंगाना (Telangana), तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी (Puducherry), कर्नाटक (Karnataka) के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi) में धुंध बनी रहने की बात कही है।

11:10 (IST)30 Oct 2019
हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल जानिए

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में एक से चार नवंबर तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में एक-दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। शिमला में मंगलवार को दिन भर मौसम साफ रहा।

10:27 (IST)30 Oct 2019
इन राज्यों के मौसम का हाल भी जानिए

कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कर्नाटक के कुछ हिस्सों के लिए नारंगी और पीले रंग के अलर्ट जारी किया है।

09:39 (IST)30 Oct 2019
तमिलनाडु के मौसम का हाल जानिए

तमिलनाडु के तटीय इलाकों में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। यहां क्यार तूफान अपना कहर बरसा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने 15 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारी बारिश की वजह से 6 जिलों- तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, थेनी, विरुधुनगर, वेल्लोर और रामनाथपुरम में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया है।

09:02 (IST)30 Oct 2019
वीडियो के जरिए जानिए देशभर के मौसम का हाल