पहाड़ों पर मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार को केदारनाथ और बदरीनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। मौसम विभाग ने इसको लेकर पीत चेतावनी जारी किया हुआ है। वहीं, लेह का तापमान शून्य से दस डिग्री नीचे लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं।
दिल्ली-एनसीआर में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के उत्तर क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि यहां पर अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती उनके अुनसार हरियाणा व आसपास के इलाकों में बारिश हुई है । दिल्ली के कुछ इलाकों में रात के समय गरज के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। 12 दिसंबर को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 13 दिसंबर को आकाश साफ होगा, लेकिन उस दिन सुबह में कोहरा होने का अनुमान है।
14 दिसंबर से ठंड बढ़ सकती है और न्यूनतम तापमान नौ या आठ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि हिमालय के क्षेत्र से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सोमवार तक गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली में अगले दो दिन में हल्की बारिश और हवा की गति तेज रहने से वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।
पूर्वी हवा चलने से दिल्ली के प्रदूषण में कमी
बादल घिरने व पूर्वी हवा चलने के बाद दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है और यह अब भी बहुत खराब व खराब के बीच बनी हुई है। वहीं, गाजियाबाद अभी भी खतरनाक स्तर तक प्रदूषित हवा वाली है। अनुमान है कि बारिश के बाद हवा में और सुधार देखने को मिलेगा।
दिल्ली के आसपास शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद हवा में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि दिल्ली की प्रदूषण मापक प्रणाली में ही इस पर एक राय नहीं है। जहां सीपीसीबी ने प्रदूषण के लिए बनी अपनी सूची में दिल्ली की हवा को खराब दर्जे तक प्रदूषित बताया है और इसका औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 295 बताया है। वहीं, पृथ्वी व विज्ञान मंत्रालय के प्रदूषण निगरानी प्रणाली सफर के मुताबिक दिल्ली की हवा बहुत खराब दर्जे तक प्रदूषित है और एक्यूआइ 302 तक है।