Rain In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी के लिए अनुमान जता रखा था, एनसीआर के हिस्सों में भी गर्मी से राहत की बात थी। अब शनिवार शाम को मौसम ने ऐसी करवट ली है कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल रही है। नोएडा में भी काले बादल छाए हुए हैं।

अब राजधानी में तो काफी देर से बारिश ने दस्तक दी है, उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में तो पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। गुजरात के कई इलाकों में जलभराव है, राजस्थान के भी कुछ क्षेत्रों में बारिश के बाद जीवन अस्त-व्यस्त है। इसके ऊपर पहाड़ों में तो बारिश की वजह से भारी तबाही तक देखने को मिल गई है। हिमाचल के कुल्लू में तो चार जगह बादल फटने से 4 लोगों की मौत हुई और कई बह भी गए।

आने वाले दिनों में भी पहाड़ी राज्य और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है। दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का लंबा दौर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा यूपी के प्रयागराज, वाराणसी समेत कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है और बादल छाए हुए हैं। आने वाले दिनों में इन इलाकों में तापमान 32 से 38 डिग्री तक रह सकता है। प्रयागराज और वाराणसी में हल्की बारिश के साथ-साथ उमस भी बनी रहेगी।

बात अगर हिमाचल की करें तो आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर IMD ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला समेत अन्य जिलों में अगले कुछ दिन भारी बारिश, भूस्खलन और सड़कें बंद होने की आशंका है। लोगों को सतर्क रहने और गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें- मौसम की हर अपडेट