Operation Sindoor News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। अब इस पर योग गुरु बाबा रामदेव का भी रिएक्शन सामने आया है। बाबा रामदेव ने कहा कि हमें कराची और लाहौर में अपना तिरंगा फहराना चाहिए।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा, ‘भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाकर आतंकिस्तान बन चुके पाकिस्तान को जो सबक सिखाया है। अपने शौर्य वीरता का जो प्रमाण दिया है। इन्होंने हमारे निर्दोष नागिरकों को मारा। मां-बहन और बेटियों के सिंदूर छीने। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान की कमर तोड़ी। पाकिस्तान में जो पनाह ले रहे आतंकियों को मौत के घाट उताकर सही काम किया। उनको जहन्नुम में जाने की बहुत ही जल्दी थी। मैं आगे भी अपेक्षा करता हूं कि जल थल नभ सेनाएं चारों तरफ से पाकिस्तान के ऊपर इस तरह से प्रहार करें कि ऐसी कमर तोड़े उसकी इधर पीओके का तो भारत में विलय कर ही ले, उधर बलूचिस्तान और पंजाब सिंध में चारों तरफ जो विद्रोह के स्वर उठ रहे हैं। बहुत दूरदर्शिता के साथ हमें सपोर्ट करना चाहिए।’

Operation Sindoor LIVE 

आतंक का कोई भी अड्डा शेष ना रहे – रामदेव

बाबा रामदेव ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान आगे से किसी भी तरह का हमला करने के बारे में, आतंकियों को यहां पर भेजने के बारे में 100 बार सोचेगा। उसकी ऐसी कमर तोड़ दें कि अब तो सीधा लाहौर और कराची में ही तिरंगा लहरा दें। अब वक्त आ गया है कि इनके आतंकियों को पीछे से जितनी भी फंडिग करते हैं उनको जो प्रशिक्षण देते हैं। सेना भी उनको ट्रेनिंग देती है। उनके आतंकियों के पूरी गैंग को चलाने वाले जो बड़े-बड़े जिनको पूरी दुनिया आतंक का पर्याय मानती है। भारत को अब इस जंग को निर्णायक मोड़ तक ले जाया जाना चाहिए। यह तो केवल शुरुआत है। अभी तो ऐसी कमर तोड़नी है कि एक भी आतंक का कोई भी अड्डा शेष ना रहे।’

इंडियन आर्मी ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी। इंडियन एयरफोर्स ने 6-7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के अंदर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। भारत की तरफ से यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद की गई है। सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। पहलगाम आतंकी हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई थी। पीएम मोदी ने बिहार की एक रैली में कह दिया था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। कहां-कहां हुई एयर स्ट्राइक? भारतीय सेना ने Pakistan में इन आतंकी अड्डों को बनाया निशाना