शाहरुख खान इन दिनों ‘फैन’ के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वह हाल ही में इंडिया टीवी के शो ‘आपकी अदालत’ में भी गए। कार्यक्रम में एक बार असहिष्णुता को लेकर दिए गए उनके बयान का जिक्र हुआ तो शाहरुख चुप नहीं रह सके। एंकर रजत शर्मा ने उनसे कहा कि कांग्रेस में आपके दोस्त हैं, इसलिए आपने मोदी को फिक्स करने के लिए असहिष्णुता पर बयान दिया। इस पर शाहरुख खान ने कहा, ‘मेरी क्या मजाल मैं किसी को फिक्स करूं। ऐसी बात मेरे दिमाग में भी नहीं आ सकती है। मैं यह साफ करना चाहता हूं, जब हम अपने देश का नेता चुनते हैं तो फिर वो कोई भी हो, हमें उसका सपोर्ट करना चाहिए।’
Read Also: क्या Fan से U टर्न लेगा शाहरुख खान का करियर?
उन्होंने यह भी कहा कि असहिष्णुता के इन्टॉलरेंस पर उनके बयान को लोगों ने गलत समझा। शाहरुख ने कहा- ”मुझसे ज्यादा बड़ा देशभक्त कोई और नहीं हो सकता और ये बात मैं आखिरी बार कह रहा हूं।” शाहरुख ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर मेरे बारे में जो कमेंट आते हैं, उनसे मुझे रोना आता है। मैं कितनी बार कहूंगा कि मैं देशभक्त हूं। छोटी बातों को लेकर विवाद नहीं होने चाहिए।’
Read Also: Fan की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 2016 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी
