Congress Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची तो पूर्व सीएम कमलनाथ की जान पर बन आई। एक वायरल वीडियो में जो कुछ वो बोलते दिखे उसे देखकर ये ही अंदाजा लगाता जा सकता है कि कमलनाथ (Kamalnath) यात्रा को लेकर किस तरह से तंग आ गए हैं। कथा वाचक प्रदीप शर्मा से वह अपने दिल का हाल बयां करते दिखे।

वायरल वीडियो में 76 वर्षीय नेता को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में शिकायत करते हुए देखा जा सकता है। कमलनाथ का कहना था कि राहुल गांधी के दो सिद्धांत हैं। सुबह 6 बजे से चलना है और दिन भर में 24 किमी चलना है। यात्रा के टाईट शेड्यूल को लेकर वो कहते दिखे कि पिछले सात दिनों से वो मर रहे हैं। ध्यान रहे कि खरगौन में कमलनाथ यात्रा के दौरान लड़खड़ा भी गए थे। जिसे लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर तंज भी कसा था।

मध्य प्रदेश के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तीन शर्तें: कमलनाथ ने आगे कहा कि यात्रा के मध्य प्रदेश चरण के लिए राहुल गांधी की तीन पूर्व शर्तें थीं। इस सूची में आदिवासी आइकन टंट्या भील के जन्मस्थान की यात्रा, ओंकारेश्वर मंदिर और महाकाल मंदिर के दर्शन शामिल थे। ओंकारेश्वर से लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह तक कमलनाथ को हर जगह राहुल गांधी के साथ देखा गया।

नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कसा तंज: कमलनाथ के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने भी तंज कसा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, “धर्म और जनजातीय समाज के प्रति राहुल गांधी जी का पाखंड कमलनाथ जी के वायरल वीडियो में खुद उनकी जुबानी बयां हो रहा है। राहुल बाबा से ये अपील भी करता हूं कि अपने इवेंट की सफलता के लिए शारीरिक रूप से असमर्थ अपने ही लोगों को जबरन ‘बलि का बकरा’ न बनाएं।”

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी से प्रार्थना करना चाहूंगा कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं उनको ऐसे जबरदस्ती न चलाएं कि उनको मरने तक की बात करनी पड़े। आपका यह इवेंट किसी के लिए नुकसानदायक न हो जाए।