कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने दो दिनों पूर्व पार्टी की चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया, लेकिन इसमें आनंद शर्मा को जगह नहीं मिली। इस बीच, आनंद शर्मा ने दावा किया है कि 2018 में हमने राहुल गांधी को अध्यक्ष चुना था लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया, हमने उनसे इस्तीफा नहीं मांगा था।

आनंद शर्मा ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि गांधी-नेहरू परिवार अभिन्न हिस्सा बना रहे। कांग्रेस को समावेशी, सामूहिक सोच और दृष्टिकोण नजरिए की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम कांग्रेस में कुछ आंतरिक परिवर्तन लाते हैं तो पार्टी का नवीनीकरण होगा और पुनरुद्धार होगा। उन्होंने कहा कि हम सब कांग्रेसी हैं और जब भी जरूरत पड़ेगी वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ए ग्रुप या बी ग्रुप होने से पुनर्जीवित नहीं हो सकती, कांग्रेस को सामूहिक रूप से पुनर्जीवित करना होगा। बता दें कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष का भी चुनाव होना है। इसके पहले ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं कि राहुल गांधी अभी भी यह जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं और सोनिया गांधी भी स्वास्थ्य कारणों से यह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती हैं।

जयवीर शेरगिल ने भी दिया प्रवक्ता के पद से इस्तीफा

हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी के इनकार करने के बाद कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी से 2024 तक अध्यक्ष पद पर बने रहने की सलाह दी है। उधर, कांग्रेस नेताओं की नाराजगी और इस्तीफे का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। आनंद शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संचालन समिति से इस्तीफा दिया था। इस बीच, बुधवार को पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद जयवीर शेरगिल ने कहा, “आज मैंने इस्तीफा दो कारणों से दिया है। आज कांग्रेस पार्टी के निर्णय जनहित में नहीं कुछ लोगों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। वास्तविकता से मुंह मोड़ा जा रहा है, जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ा जा रहा है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो निर्णय लिए जाते हैं उसमें आपकी काबिलियत, जनता की आवाज़, युवाओं की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करके सिर्फ कुछ लोग जो चुनाव भी हार चुके हैं, केवल उनकी ताजपोशी हो रही है।