कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई रेप की घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार सदमे में है। पीड़िता के पिता ने NDTV से फोन पर बातचीत में अपनी परेशानियों के बारे में बताया है। बताना होगा कि इस मामले में टीएमसी का पूर्व नेता मोनोजीत मिश्रा (Monojit Misra) मुख्य आरोपी है। मिश्रा टीएमसी की स्टूडेंट विंग तृणमूल छात्र परिषद (Trinamool Chhatra Parishad) में पदाधिकारी रहा है। वह इस कॉलेज में छात्र संघ की यूनिट का अध्यक्ष भी रहा है।
मिश्रा के अलावा इस मामले में जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों भी तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य रहे हैं और मिश्रा के करीबी हैं। कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि मोनोजीत मिश्रा के द्वारा रखे गए शादी के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। महिला के साथ यह घटना 25 जून को हुई थी।
युवती के पिता ने NDTV को बताया कि वे इस घटना से बेहद परेशान हो गए हैं। छात्रा के पिता ने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार सदमे में है और बोलने की हिम्मत नहीं है।’ जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनकी बेटी ने कभी मोनोजीत मिश्रा द्वारा परेशान किए जाने की बात उनसे कही, इस पर उन्होंने कहा कि नहीं उसने ऐसा कुछ नहीं बताया। पिता ने बताया, ‘मैं परेशान हो गया था और सोच लिया कि पुलिस के पास जाऊंगा।’
हले R G Kar और अब कोलकाता रेप मामला, BJP-विपक्ष के हमलों से मुश्किल में ममता सरकार
पिता ने इस जघन्य अपराध के लिए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। छुट्टियों के बाद कोलकाता का यह लॉ कॉलेज 7 जुलाई को फिर से खुलने जा रहा है।
मिश्रा पर दर्ज हैं कई मामले
मोनोजीत मिश्रा के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने बताया कि मिश्रा पर कॉलेज के पुराने कैंपस में सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का आरोप लगा था। नए कैंपस में भी उस पर टीएमसी के विरोधी छात्र गुट के एक स्टूडेंट का अपहरण करने का आरोप था। इसके लिए उसे दो बार सस्पेंड भी किया जा चुका था।
यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप मामले में गिरफ्तार TMC नेता मोनोजीत मिश्रा का कैंपस में था दबदबा