पाकिस्तान के जेल मंत्री और सरकार के प्रवक्ता फैयाज-उल-हसन चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक दुकान का उद्घाटन कर रहे हैं। इस दौरान फैयाज-उल-हसन दांतों से रिबन को काटते नज़र आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैयाज-उल-हसन रावलपिंडी में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के उद्घाटन के लिए गए थे। वहां उन्हें रिबन काटना था। लेकिन जो कैंची उन्हें दी गई थी उससे फीता नहीं कटा। तो उन्होंने दूसरी कैंची की प्रतीक्षा करने के बजाय अपने दांतों से रिबन काट दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सरहदों के दोनों ओर लोगों को हंसा रहा है।

इस घटना का वीडियो पाकिस्तान के जेल मंत्री ने खुद साझा किया है। ट्विटर ओर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जो कैंची दी गई थी वह खराब थी। उन्होंने कहा, “मालिक ने दुकान को शर्मिंदगी से बचाने के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।”

फैयाज उल हसन इससे पहले 2019 में तब विवादों में आ गए थे जब उन्होंने हिंदुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी के बाद उन्हें अपने सूचना और सांस्कृतिक मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

उनके इस बयान की जमकर आलोचना भी हुई थी। फरवरी-मार्च 2019 में फैयाज उल हसन चौहान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू समुदाय को ‘गाय का मूत्र पीने वाला’ बताया था। इसके बाद इमरान खान समेत पार्टी के कई नेतओं ने उनकी आलोचना की थी।

फैयाज चौहान ने कहा था, ‘हम मुस्लिम हैं और हमारे पास झंडा है, झंडा है मौला अली की बहादुरी का, झंडा है हजरत उमर के शौर्य का। तुम हिंदुओं के पास यह झंडा नहीं है, यह तुम्हारे हाथ में नहीं है।’ उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा था, ‘इस भ्रम में न रहो कि तुम हमसे सात गुना ज्यादा बेहतर हो। जो हमारे पास है, वह तुम्हारे पास नहीं है। मूर्ति को पूजने वाले।’

बाद में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने उन्हें माफी देकर फिर से जेल मंत्री बना दिया था।