समाजवादी पार्टी में जारी विवाद सतह पर पहुंच गया है। बुधवार को इसी सिलसिले में शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी शामिल होने की उम्मीद थी। हालांकि वह इस मीटिंग में नहीं पहुंचे। बता दें कि शिवपाल सिंह ने बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि वह नेताजी से मुलाकात के बाद ही किसी तरह का फैसला करेंगे। शिवपाल से जब मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के संबंध में पहुंचा गया तो उन्होंने कहा कि वह नेताजी से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार को मुलाकात हुई। मुलाकात खत्म हो गई है। इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव नहीं आए। वहीं बैठक खत्म होने के बाद शिवपाल सिंह भी बिना कुछ बोले चले गए। इस दौरान शिवपाल सिंह ने मुलायम से करीब दो घंटे मुलाकात की। अखिलेश ने इससे पहले बुधवार दोपहर को अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम और आधिकारिक मुलाकातें रद्द कर दी हैं।

शिवपाल सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अखिलेश यादव ने भी पत्रकारों से बात की और कहा कि सपा में सब कुछ ठीक है और परिवार में सभी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की बात मानते हैं। बिना किसी का नाम लिए अखिलेश यादव ने साफ किया कि झगड़ा सरकार में है परिवार में नहीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकार में कुछ फैसले उन्होंने अपनी मर्जी से लिए हैं और कुछ में मुलायम सिंह यादव यानी नेताजी की सलाह ली गई है। अखिलेश ने बताया कि जब बात परिवार की होती है तो परिवार के सब लोग नेताजी की ही बात मानते हैं। उन्होंने कहा कि बाहर के लोग हस्तक्षेप करेंगे तो पार्टी और सरकार कैसे चलेगी? बता दें कि मंगलवार को अचानक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अपने बेटे अखिलेश यादव से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का पद लेकर मुलायम सिंह ने इसे शिवपाल सिंह यादव को सौंप दिया। इसके बाद बतौर सीएम अखिलेश ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल से कई अहम विभाग वापस ले लिए।

वहीं अखिलेश यादव द्वारा ‘बाहरी’ शब्द प्रयोग किए जाने के बाद अमर सिंह की ओर से सफाई पेश की गई। दरअसल बाहरी शब्द प्रयोग अमर सिंह के लिए देखा जा रहा था। जब अमर सिंह से पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव के ‘बाहरी’ शब्द का इशारा आपकी ओर था तो उन्होंने कहा कि अखिलेश मेरे बेटे की तरह है वह मेरा नाम एक बाहरी के तौर पर नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि आप कितना भी कहें अखिलेश ने कहा है, मैं मानने को तैयार नहीं। आज तक अखिलेश ने मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से एक भी शब्द नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि मैं दोषी हूं तो मैं कबूल कर लूंगा। मैंने कल मुलायम सिंह यादव जी से मुलाकात की। मेरे उनसे भाई जैसले रिश्ते हैं।