Waqf Bill in Lok Sabha: वक्फ बिल को लेकर आज अहम दिन है क्योंकि आज मोदी सरकार इसे लोकसभा में पेश करेगी। बीजेपी की लीडरशिप वाले एनडीए के सभी घटक दलों का कहना है कि सभी इस बिल के समर्थन में हैं। एनडीए के इस कॉन्फिडेंस के बीच ही गठबंधन के प्रमुख घटक टीडीपी के एक मुद्दे पर पीछे हटने के संकेत मिल रहे हैं। टीडीपी बिल में एक मुद्दे को लेकर बदलाव चाहती है, जिसके बाद एनडीए में समन्वयता में कमी के संकेत मिल रहे हैं।

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि इस बिल को लेकर टीडीपी नरेंद्र मोदी सरकार में प्रमुख सहयोगी है। वक्फ बिल संसद में पेश होने से पहले टीडीपी द्वारा एक प्रमुख संशोधन की मांग किए जाने की उम्मीद है।

Waqf Amendment Bill in Lok Sabha LIVE Updates

Waqf Bill में क्या बदलाव चाहती है TDP?

सूत्रों ने बताया कि टीडीपी ने मंगलवार को अपने 16 सांसदों को लोकसभा में उपस्थित रहने और सरकार का समर्थन करने के लिए व्हिप जारी किया था। वहीं बिल पेश होने से पहले ही मुस्लिम संगठनों के साथ हुई एक सीएम चंद्रबाबू नायडू की बैठक के बाद टीडीपी एक वक्फ बिल में एक बदलाव की डिमांड करने वाली है।

वक्फ बिल का विरोध करेगा उद्धव गुट, प्रियंका चतुर्वेदी ने कही बड़ी बात

Waqf Bill को टीडीपी ने बताया है प्रगतिशील

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अब राज्य वक्फ बोर्डों में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने वाले विधेयक का मुद्दा उठाएगी।टीडीपी के एक सूत्र ने कहा है कि पार्टी सर्वसम्मति से मांग करेगी कि बोर्ड में गैर-मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व संबंधित राज्यों के विवेक पर छोड़ दिया जाए। पार्टी के करीबी सूत्रों ने कहा है कि पार्टी विधेयक में अन्य सभी संशोधनों का समर्थन करेगी, जिसमें वक्फ बोर्ड में महिलाओं को शामिल करना भी शामिल है। टीडीपी ने इसे बेहद ही प्रगतिशील बिल बताया है।

सूत्रों ने बताया कि TDP के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू समेत टीडीपी के नेता मंगलवार आधी रात तक चर्चा में शामिल रहे और विधेयक के प्रावधानों और उसके निहितार्थों पर कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली। नायडू मुस्लिम समूहों से भी बातचीत कर रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि उन्हें क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं।

लोकसभा में वक्फ बिल पर कौन किसके साथ? जानें क्या है नंबर गेम

आंध्र प्रदेश में मुस्लिम समुदाय को दिया था सीएम नायडू ने आश्वासन

टीडीपी के एक सूत्र ने कहा कि वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के टीडीपी के विरोध को आंध्र प्रदेश में मुस्लिम समुदाय को पार्टी द्वारा यह आश्वासन माना जाना चाहिए कि वक्फ अधिनियम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। सूत्र ने कहा किहम केवल प्रगतिशील बदलावों का समर्थन कर रहे हैं, जिससे मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा।

पिछले महीने एक इफ्तार में सीए नायडू ने यह भरोसा दिलाया था कि टीडीपी मुस्लिम समुदाय के सर्वोत्तम हितों के लिए काम करेगी। नायडू ने यह भी कहा था कि उनकी सरकार वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा था, टीडीपी शासन में मुस्लिम समुदाय के साथ न्याय हुआ है। और एनडीए के सत्ता में आने पर मुसलमानों का भला होगा। इससे राज्य में मुस्लिम संगठनों की उम्मीदें बढ़ गई थीं।