Waqf Bill News: वक्फ संशोधन बिल संसद में पास हो चुका है। इस मुद्दे पर एक विपक्षी दलों ने सरकार का जमकर विरोध किया। बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी वक्फ बिल के मुद्दे पर विपक्षी दलों के साथ खड़ी नजर आती हैं। उनका कहना है केंद्र सरकार ने बेहद जल्दबाजी में यह बिल परित किया, जो कि आलोचनात्मक है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बीएसपी की सर्वेसर्वा मायावती ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। मायावती ने एक्स पर इसको लेकर दो पोस्ट किए। इसमें सरकार विरोध करने के साथ मुस्लिम समाज को संदेश दिया और यह भी कहा कि अगर बिल का दुरुपयोग हुआ तो पार्टी मुस्लिम समाज के साथ खड़ी होगी।

आज की बड़ी खबरें…

मायावती ने बोला केंद्र पर उठाए सवाल

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्य व नारा लगाने के बाद, निष्कर्ष यही कहा जाता है कि केंद्र सरकार यदि जनता को इस बिल को दिखाने के लिए कुछ और समय देती है और अपने सभी सन्देहों को भी दूर कर देती है, जब इस बिल को लाती है तो यह बेहतर होता है।

वक्फ बिल पर आर-पार के मूड में कांग्रेस, कानूनी लड़ाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएगी दरवाजा

मायावती ने कहा कि दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाज़ी में लाकर जो इसे पास कराया है यह उचित नहीं और अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी अर्थात् ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है।

वक्फ बिल पास होने के बावजूद सुबह 4 बजे तक क्यों चली संसद? जानें किस मुद्दे का जवाब दे रहे थे अमित शाह

वक्फ बिल को लेकर बीजेपी सांसद और वक्फ बिल के लिए बनी जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि इस संशोधन से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति को बेचते रहे हैं, आज इसमें बहुत बड़ा सुधार का काम हुआ है। अब देश की वक्फ की संपत्ति का पंजीकरण होगा।

जगदंबिका पाल ने कहा कि इस बिल को लाने का खास उद्देश्य था कि इसकी संपत्ति का सही इस्तेमाल हो और गरीबों को फायदा मिले। बता दें कि लोकसभा में वक्फ बिल बुधवार को और राज्यसभा में बुधवार को देर रात को पारित किया था।ॉ

Waqf Bill: वक्फ बिल का समर्थन कर फंस गए नीतीश कुमार? समझिए चुनावी साल में मुस्लिम नेताओं के जाने से JDU पर क्या असर होगा