ढाबे वाले 80 साल के एक बुजुर्ग का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह बुजुर्ग दंपत्ति मालवीय नगर में ढाबा चलाते हैं। लेकिन कोरोना संकट के चलते किए गए लॉकडाउन के बाद उनके ढाबे पर कोई खाना खाने नहीं आता। बुजुर्ग के आंसू देखकर लोगों का दिल पिघल गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को बॉलीवुड सितारों से लेकर नेता तक कई लोगों ने शेयर किया है।

यह वीडियो एक यूट्यूबर ने बनाया है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देश से कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद उनकी दुकान में खाना खाने के लिए लाइन लग गई। इतनी भीड़ को देख बुजुर्ग कपल के चेहरे पर मुस्कान आ गई। टिवीटर पर हैस टैग बाबा का ढाबा भी ट्रेंड करने लगा।

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे। मैं आपकी तस्वीरों के साथ एक स्वीट मैसेज लिखूंगी। वहीं रणदीप हुड्डा ने लिखा “अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां जरूर जाएं। बाबा का ढाबा।” वहीं स्वरा भास्कर ने लिखा “दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में! सुनील शेट्टी ने कहा कि इनकी स्माइल को वापस लाने के लिए चलो मदद करें। हमारे पड़ोसी वेंडर्स को मदद की जरूरत है।”

वरिष्ठ पत्रकार उमशंकर सिंह ने लिखा “आज 3 से 4 बजे के बीच मैं बाबा के ढाबे का ‘छोटू’ बन कर ‘कार सेवा’ करूँगा। पर ज़रूरी नहीं आप आज ही आएं। बाबा का ढाबा हर दिन चलते रहना चाहिए।” वहीं आप नेता सोमनाथ भारती 8 अक्टूबर को बाबा का ढाबा पहुंचे और बुजुर्ग दंपत्ति की तस्वीर शेयर की और लिखा ” बाबा का ढाबा पर पहुंचा और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद की।”

यह ढाबा कांता प्रसाद और बादामी देवी कई सालों से मालवीय नगर में चला रहे हैं। दोनों की उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है। कांता प्रसाद बताते हैं कि उनके दो बेटे और एक बेटी है। लेकिन तीनों में से कोई उनकी मदद नहीं करता है। वो सारा काम खुद ही करते हैं और ढाबा भी अकेले ही चलाते हैं।