प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर में ‘लव जिहाद’ का मुद्दा गर्मा चुका है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने रेप के आरोपी 21 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। युवक पर आरोप है कि उसने 16 साल की लड़की का रेप किया है। आरोपी का नाम मंसूरी शाहिद मुनीर (21) है। वीएचपी के सदस्यों का प्रर्दशन तब खत्म हुआ जब पुलिस ने उन्हें बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में एक वडनगर के एक पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले को ‘लव जिहाद’ का मामला मानने से इनकार कर दिया है। पुलिस अधिकार ने कहा ‘आरोपी स्टूडेंट (कोचिंग सेंटर का जहां लड़की भी पढ़ती है) को सुबह वडनगर में ही स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। हमने शुरुआती जांच की जिसमें हमें कहीं से भी यह मामला ‘लव जिहाद’ से संबंधित नहीं लगा।’

मालूम हो कि गुजरात से लव जिहाद के कई मामले सामने आते रहे हैं। वीएचपी ऐसे ही कई मामलों पर अक्सर अपनी आवाज बुलंद करती रही है। इससे पहले जून महीने में वडोदरा में लव जिहाद का मामला सामने आया था। इसमें एक 14 साल की लड़की ने वडोदरा के मांजलपुर पुलिस थाने में रेप की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से 19 साल के तौसीफ इमरान खान के साथ संपर्क में आई थी। इसके बाद युवक ने लड़की रेप करना शुरू कर दिया था।