विशाल डडलानी ने अपने ‘विवादित बयान’ के लिए जैन मुनी तरुण सागर से माफी मांग ली। विशाल बुधवार (21 सितंबर) को जैन मुनी तरुण सागर से मिलने के लिए चंडीगढ़ गए थे। वहीं पर उन्होंने तरुण सागर से माफी मांगी। विशाल से मिलने के बाद तरुण सागर ने कहा, ‘मैंने विशाल डडलानी को माफ कर दिया है। जैन समाज भी उन्हें माफ कर देगा।’ वहीं तरुण सागर से मिलने के बाद विशाल ने मीडिया से कहा, ‘गुरुजी ने मेरी माफी स्वीकार कर ली है। मैं आशा करता हूं कि आने वाले वक्त में हमारी दोस्ती मजबूत होगी। मैंने उन्हें बिना जाने-पहचाने कमेंट कर दिया था। लेकिन उनके कड़वे वचन सुनने के बाद मुझे वह पसंद आने लगे।’ हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, डडलानी सुबह 9:30 बजे के करीब सेक्टर 27 के दिगंबर जैन मंदिर पहुंच गए थे। वहां उन्होंने तरुण सागर से लगभग 20 मिनट तक बात की थी। यह बातचीत गुप्त तरह से हुई थी।

गौरतलब है कि जैन मुनि तरुण सागर ने 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा में स्पीच दी थी, जिसको लेकर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में जैन मुनि की फोटो लगाकर लिखा- ‘यदि आपने इन लोगों को वोट दिया तो आप इस बेहूदा बकवास के लिए जिम्‍मेदार हैं। अच्‍छे दिन नहीं केवल नो कच्‍छे दिन।’ इसके बाद डडलानी के खिलाफ दिल्ली के शहादरा, मुंबई और हरियाणा के अंबाला में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी।

विशाल डडलानी के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। डडलानी के ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने लिखा था- तरुण सागरजी महाराज केवल जैनों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए बहुत पूजनीय संत हैं। जो लोग अनादर कर रहे हैं वह दुर्भाग्‍यपूर्ण है और यह रुकना चाहिए।’ वहीं केजरीवाल सरकार में स्‍वास्‍थ्य, ऊर्जा और पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने विशाल की ओर से माफी मांगी थी। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘मेरे दोस्‍त विशाल डडलानी की ओर से जैन समुदाय की भावनाएं आहत होने पर मैं माफी मांगता हूं। मैं मुनि तरुण सागरजी महाराज से क्षमा मांगता हूं।’

Read Also: विशाल डडलानी को जैन मुनि, धर्म और मान्याताओं के बारे में पता होता तो ऐसी टिप्पणी नहीं करते: तरुण सागर