बॉलीवुड ड्रग्स केस के खुलासे के बाद लगातार यह मुद्दा मीडिया में छाया हुआ है। इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मैंने सेट पर लोगों को ड्रग्स लेते देखा है। अक्षरा सिंह के अनुसार, ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स का पूल बना हुआ है। इस पर फिल्म प्रोड्यूसर शोएब चौधरी ने कहा कि ‘उन्होंने ऐसा कुछ नहीं देखा और अगर अक्षरा ने ऐसा कुछ देखा है तो उन्हें एनसीबी को इसके बारे में बताना चाहिए।’

आज तक चैनल पर हुई इस डिबेट में अक्षरा सिंह ने बताया कि ‘एक पूल बना हुआ था जो कि सेट पर इसे (ड्रग्स) बहुत ही कूल मानते थे। सब एक कोने में बैठकर ड्रग्स का सेवन, जिसमें गांजा वगैरह होता था, करते थे। अक्षरा सिंह ने बताया कि ‘ऐसे एक्टर्स इसे (ड्रग्स) लाइफस्टाइल का हिस्सा मानते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप उस ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं तो आपको निम्न दृष्टि से देखा जाता था।’

इसके बाद एंकर ने डिबेट में बतौर पैनलिस्ट शामिल फिल्म प्रोड्यूसर शोएब चौधरी से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा है। लेकिन अगर अक्षरा ने देखा है तो उन्हें एनसीबी के पास जाकर इसके बारे में बताना चाहिए। हम सब उनके साथ हैं।’

शोएब चौधरी के इस जवाब पर एंकर ने कहा कि “ये ड्रामा है आपका, कल से आप कह रहे हैं कि इस मुद्दे को तूल दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आप कह रहे हैं कि जाइए शिकायत कीजिए? ऐसे तो आप कन्फ्यूज कर रहे हैं।”

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच अब ड्रग केस की जांच तक पहुंच गई है। रिया चक्रवर्ती ने कई अन्य एक्टर्स के नाम एनसीबी को बताए हैं। जिसके बाद कई और फिल्मी सितारे एनसीबी की जांच के दायरे में आ गए हैं। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और राकुलप्रीत सिंह को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।