देशभर के कई राज्यों में शुक्रवार को जुमे की नवाज के बाद नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं भी हुई और कई जगहों पर आपत्तिजनक नारे भी लगायें गए। वहीं कई राज्यों में पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा। झारखण्ड में पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। वहीं सपा और एआईएमआईएम सांसदों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है।

समाजवादी पार्टी से सांसद शफिकुर्रहमान बर्क ने कहा, “जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, अपने तौर पर कर रहे हैं और हर जगह अपने जज्बात के हिसाब से कर रहे हैं। अब ये सरकार को सोचना चाहिए कि ये क्यों हो रहा है? जो लोग माहौल बिगाड रहें हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, लेकिन जो प्रदर्शन कर रहे, उनपर कार्रवाई हो रही है। ये तो नाइंसाफी है। पत्थरबाजी ठीक नहीं है लेकिन आदमी जो करता है मजबूरन करता है। पत्थरबाजी दोनों तरफ से हुई है लेकिन अकेले मुसलमानों को मुजरिम बनाना ठीक नहीं है। उनकी गिरफ्तारी में देरी की वजह से हिंसा हुई है।”

वहीं एआईएमआईएम के सांसद ने तो फांसी की मांग कर डाली। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, “इस्लाम शांति का धर्म है, लोग गुस्से में हैं। नूपुर शर्मा को फांसी दी जानी चाहिए। अगर उसे आसानी से जाने दिया गया, तो ऐसी चीजें नहीं रुकेंगी। किसी भी धर्म, संप्रदाय के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कानून लाया जाए।”

वहीं दिल्ली के जामा मस्जिद पर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट श्वेता चौहान ने बताया, “भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा भड़काऊ टिप्पणी को लेकर जामा मस्जिद में कल के विरोध के मद्देनजर आईपीसी की धारा 188 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है।”

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने नूपुर शर्मा विवाद पर कहा कि नूपुर शर्मा ने माफ़ी ली है और पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर दी है। लेकिन अब ये हिंसा क्यों हो रही है? राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा करवाई जा रही है।

वहीं उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी में हिंसा में शामिल अब तक 227 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुरादाबाद, हाथरस, प्रयागराज, सहारनपुर, फिरोजाबाद और अम्बेडकरनगर से लोगों को गिरफ्तार किया गया है।