बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर नालासोपारा में वोटर्स को पैसा बांटने का आरोप लगा है। इससे जुड़ा हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि वीडियो वायरल होते ही बीजेपी और विनोद तावड़े दोनों ही विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं।

एनसीपी शरद पवार गुट के नेता क्लाइड क्रैस्टो ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि वीडियो में बीवीए नेता धन दिखाते और सवाल करते नजर आ रहे हैं। यह बहुत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जब भी धन पकड़ा गया है, इसका लिंक बीजेपी से मिला है। आज इतना बड़ा नेता… विनोद तावड़े बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी है और अगर इतना  बड़ा नेता पैसे बांटता है तो स्पष्ट मतलब है कि बीजेपी अपनी हार से अवगत है और यहां वो नोट से वोट खरीदने का प्रयास कर रही है। चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए और तावड़े व उनके सहयोगियों को गिरफ्तार करना चाहिए।

बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने कहा, “यहां चुनाव आयुक्त ने पैसों से भरा एक बैग और डायरियां बरामद की हैं। इसमें नामों की एक लिस्ट है, जिसमें बताया गया है कि किसको कितना पैसा दिया गया है। एक बीजेपी नेता ने मुझे बताया कि 5 करोड़ रुपये लाए गए हैं। कलेक्टर ने मुझे बताया है कि मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी अनुमति नहीं है। मुझ पर बहुत दबाव है।”

मिनटों में गूगल सर्च में ऊपर आ गया विनोद तावड़े का नाम, चुनाव में पैसे बांटने का है आरोप, BVA कर रही हंगामा

कांग्रेस नेता ने क्या कहा?

बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े का कथित वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,  “एक वीडियो में भगवा वस्त्र पहने हुए व्यक्ति को प्रमुखता से देखा जा सकता है, वह बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े हैं, जिनके पास से बड़ी रकम बरामद होने की खबर है। मेरे पास मौजूद जानकारी के अनुसार, उन्हें मुंबई के विरार ईस्ट इलाके में पकड़ा गया। उनके पास एक काला बैग मिला, जिसमें 15 करोड़ रुपये और 5 करोड़ रुपये नकद की डायरी दर्ज थी। यह गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर (महाराष्ट्र विधानसभा) चुनावों से पहले।”

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने ANI से बातचीत में कहा, “नालासोपारा में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आचार संहिता के अनुपालन के लिए गठित चुनाव मशीनरी का फ्लाइंग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा। फ्लाइंग स्क्वायड ने परिसर का जायजा लिया और कुछ जब्ती भी की। संबंधित एक्ट्स के तहत FIR दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। सब कुछ नियंत्रण में है। जो कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानून और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी…”