हरियाणा में सभी दलों के नेता प्रचार में कूद चुके हैं। जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है। विनेश फोगाट लगातार दावा कर रही हैं कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। अब उनकी बहन और बीजेपी की नेता बबीता फोगाट ने उनके दावा के ठीक उलट दावा किया है। बबीता ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन करेगी।

बीजेपी द्वारा टिकट न दिए जाने के सवाल पर बबीता फोगाट ने कहा कि यह फैसला पार्टी आलाकमान को करना होता है कि टिकट देना है या नहीं। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले के साथ हूं। मेरा मानना है कि मेरे जैसे करोड़ों कार्यकर्ता आज पार्टी को मजबूत करने के लिए मौजूद हैं क्योंकि अगर आज बीजेपी सबसे मजबूत पार्टी बनी है तो यह सिर्फ और सिर्फ ऐसे करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से है जो पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। मैं भी उन्हीं कार्यकर्ताओं में से एक हूं।”

विनेश फोगाट से जुड़े सवाल पर कही बड़ी बात

इससे पहले मीडिया से बातचीत जब बबीता से विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने के फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “अपना-अपना निर्णय है, अपनी-अपनी सोच है। हर किसी की अपनी-अपनी विचारधारा है, ये मैदान सबके लिए ओपन है। कोई भी आए और कोई भी राजनीति कर सकता है, ये मैदान सबके लिए ओपन है।

Wrestling Protest में जिस विनेश का दिया था साथ अब उसी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव; जानें कौन हैं देश के लिए गोल्ड जीतने वाली यह पहलवान

जब उनसे उनके पिता द्वारा विनेश के अगले ओलंपिक वाली टिप्पणी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “एक गुरु तो अच्छी राह दिखाएगा और अच्छी शिक्षा देगा। गुरु तो हमेशा चाहेगा कि मैंने जिस राह पर अपने बच्चों को भेजा है, वो बच्चे उस काम को अपने लक्ष्य तक लेकर जाएं। कोई भी गुरु अपने बच्चे को मार्ग से भटकता नहीं देख सकता। अगर कोई भी शिष्य मार्ग से भटकता है तो उसको सही राह दिखाना गुरु का फर्ज है।