Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट ओलंपिक मामले पर राकेश टिकैत की तरफ से बढ़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के साथ साजिश हुई है और ये साजिश भारत सरकार ने की है। उन्होंने सवाल किया कि जब पूरी मैनेजमेंट की टीम विनेश के साथ थी तो अचानक उसका वेट कैसे बढ़ गया?
न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा, “एसकेएम का ही नहीं, पूरा देश ये कहता है कि विनेश फोगाट के साथ में साजिश हुई है। पूरी टीम उसके साथ थी, पूरे मैनेजमेंट के लोग थे, उसके बाद भी वेट बढ़ रहा है, क्या उनको बता नहीं कि खाने में क्या देना चाहिए, किस टाइम वेट बढ़ता-घटता है, किस टाइम उसका वेट होगा?”
‘विनेश फोगाट मामले में हो जाए जांच’
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आगे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “ये पूरा एक साजिश के तहत हुआ है, उसकी जांच हो जाए, उसमें निकलेगा लेकिन जांच करेगा कौन…जब जज वकील बन जाएगा तो सजा निश्चित है… तो ये तो भाई वकील भी ये ही और हाकिम भी ये ही… तो सजा तो निश्चित है…”
उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट भारत के लोगों के दिल जीत गई लेकिन साजिश की वजह से हार गई। उन्होंने कहा, “…उसने भारत की जो आवाम है, जो जनता है, उसमें वो जीत गई लेकिन भारत सरकार की साजिश से हार गई, वो आएगी तो उसका सम्मान करेंगे।”
विनेश की अपील खारिज होने पर क्या बोला खेल जगत?
बुधवार को विनेश फोगाट की अपील खारिज होने के साथ ही उन्हें ओलंपिक में सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद भी खत्म हो गई। विनेश की अपील खारिज होने पर हॉकी खिलाड़ी PR श्रीजेश ने कहा कि यह निराशाजनक है लेकिन हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते।
बजरंग पूनिया ने कहा कि विनेश से पदक छीन लिया गया। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “माना पदक छीना गया तुम्हारा इस अंधकार में, हीरे की तरह चमक रही हो आज पूरे संसार में।” बजरंग ने कहा, “विश्व विजेता हिंदुस्तान की आन बान शान , रूस्तम ए हिंद विनेश फौगाट आप देश की कोहिनूर हैं। पूरे विश्व में विनेश फौगाट विनेश फौगाट हो रहा है। जिनको पदक चाहिए, खरीद लेना 15-15 रुपये में।”