प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का जिक्र किया था और बताया कि माल्या पर जितना कर्ज था, सरकार उससे ज्यादा वसूल चुकी है। अब विजय माल्या ने ट्वीट कर इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है। विजय माल्या ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं विनम्रतापूर्वक बताना चाहता हूं कि मैं सरकार के लिए एक ‘पोस्टर बॉय’ बन गया हूं। प्रधानमंत्री ने खुद अपने एक बयान में कहा है कि उनकी सरकार उससे भी ज्यादा रकम मुझसे वसूल चुकी है, जितनी कि कथित तौर पर मैंने बैंकों से कर्ज के तौर पर ली थी। सच ये है कि मैं साल 1992 से ही ब्रिटेन का नागरिक हूं और भाजपा कह रही है कि मैं भाग गया हूं!’

एक अन्य ट्वीट में माल्या ने लिखा कि “मैंने खुद देखा कि पीएम मोदी इंटरव्यू के दौरान मेरा नाम लेते हुए कह रहे हैं कि मैंने बैंकों से 9000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया, जबकि बैंक और सरकार मेरी 14000 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है। फिर क्यों भाजपा प्रवक्ता उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं?” बता दें कि बीती 29 मार्च को रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने माल्या से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा था कि माल्या के भारत प्रत्यर्पण को लेकर चल रही प्रक्रिया अंतिम चरण में है और वह उससे संतुष्ट हैं। पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा था कि “हमने ऐसा कानून बनाया है जिससे भारत सरकार भगोड़ों की दुनियाभर में कहीं भी मौजूद संपत्ति को जब्त कर सकती है। आपने देखा होगा कि विजय माल्या, जो कि भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया था, सरकार ने उसकी करीब 14000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। अब वह मुश्किल में है क्योंकि हमने उसके कर्ज की करीब दोगुनी संपत्ति जब्त कर ली है।”

बता दें कि विजय माल्या पर आरोप है कि वह भारतीय बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर फरार हो गया। फिलहाल माल्या लंदन में रह रहा है, जहां से भारतीय एजेंसियां उसे भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिशों में जुटी हैं। बीते माह ही माल्या ने यूके हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। इस याचिका में विजय माल्या ने मांग की है कि उसे ब्रिटिश हाई कमिश्नर के उस आदेश के खिलाफ अपील करने की इजाजत मिले, जिसमें उन्होंने माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है। वहीं विजय माल्या की तरह ही एक एक अन्य भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी इन दिनों ब्रिटेन की जेल में बंद है और जल्द ही नीरव मोदी को भी भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिशें की जाएंगी।