हरियाणा के पलवल में गुरुवार को तेलंगाना एक्सप्रेस में आग लग गई। उत्तर रेलवे के सीपीआरो के मुताबिक घटना गुरूवार की सुबह 7.43 की है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह ट्रेन तेलंगाना के हैदराबाद से चलकर दिल्ला आ रही थी। एक अधिकारी के मुताबिक आग नौंवे कोच के पहियों की ब्रेक बाइंडिंग में लगी थी।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12723 में सुबह लगभग 7.43 बजे असौती स्टेशन पर आग लगने की सूचना मिली। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आग लगने की वजह से रेल रूट बाधित हुआ है। वहीं, आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं। गाड़ी के बी-1 कोच व पैंट्री कार तथा एक सामान्य कोच तक आग लगी हुई थी। धूं-धूंकर जल रही ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Fire in Telangana Express at palwal , Haryana @TelanganaCMO @TelanganaDGP @News18TamilNadu @RailMinIndia @rpfcr pic.twitter.com/pa33utVc4i
— shankar anand ( News18 ) (@shankar_news18) August 29, 2019